आफताब फारुकी
इलाहाबाद। विवाद मुक्त गांव व विवाद मुक्त भारत की परिकल्ना को लेकर अगस्त माह से ग्रामीण क्षेत्रों में विवादों का समझौता कराने का अभियान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुसांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच शुरू करेगा।
उक्त जानकारी देते हुए मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रान्त संघर्ष वाहिनी प्रमुख डा. सुरेश नागर चैधरी ने कहा कि विवाद समाप्त होने से गांव समृद्ध होगा। गांव का विकास होगा तो पूरे देश का विकास तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव में होने वाले छोटे-छोटे विवाद से लगातार परिवार टूटते जा रहे है। परिवार टूटने से ग्रामीण क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। गांव से निकलकर शहर में आने वाले सभी लोग अपने गांव की ओर ध्यान देना पूरी तरह से ठप हो चुका है। गांव से ही लगभग देश के बड़े-बड़े सांसद, विधायक और आईपीएस और आईएएस निकले लेकिन अपने गांव को भूल गये। इसका दुष्परिणाम हुआ है कि गांव में गरीबी घर कर गई।
लोग दिन प्रतिदिन गरीब होते जा रहे है। गरीबो की स्थित को बेहतर करने के लिए संघ ने संगठन को जिम्मेदारी सौपी है।लेकिन अब ऐसा नहीं होने पाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन होने वाले विवादों को सुलझाने के लिए अगस्त माह से स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों के बीच विवादो को सुलझाने का प्रयास करेंगे और उन्हें गांव के विकास को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करंेगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग साड़े तीन लाख कार्यकर्ता गांव के विकास के लिए अभियान शुरू करेंगे। प्रथम चरण में दस जिलों में टीम बनाई जा रही है और अभियान का श्रीगणेश प्रयाग की धरती से किया जायेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…