Categories: AllahabadUP

आश्रम का चक्कर काट रहे अफसर

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के चलते यमुना बैंक रोड स्थित जूना अखाड़ा के मौज गिरि मंदिर व मठ बाघंबरी गद्दी में अधिकारियों का मजमा लगा है। मंडलायुक्त डॉ. आशीष गोयल, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद सहित प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारी मंदिर पहुंचकर अमित शाह जिस योग ध्यान केंद्र का शिलान्यास एवं यमुना में बने सिद्ध बाबा मौज गिरि घाट का उद्घाटन करेंगे उसकी प्रगति देखी। जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरि गिरि से संपर्क करके अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं। वहीं अखाड़ा के सचिव महंत प्रेम गिरि व मंत्री श्रीमहंत नारायण गिरि की देखरेख में सारी तैयारी चल रही है। जबकि मठ बाघंबरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरि सारी व्यवस्था करा रहे हैं, अधिकारी उनके संपर्क में रहकर सारी तैयारी पर नजर बनाए हैं।

चंद्रग्रहण के चलते भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। अब वह गुरु पूर्णिमा को दोपहर के बजाय सुबह आएंगे। यह बदलाव ग्रहण का सूतक लगने के चलते हुआ है। अमित शाह पूरे समय संतों के बीच रहकर पूजन-अर्चन करेंगे। संतों के साथ उनका भोजन होगा। फिर दोपहर शहर से रवाना हो जाएंगे। अमित शाह के स्वागत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के पहुंचने की संभावना है।

अमित शाह 27 जुलाई की दोपहर तीन बजे प्रयाग आने वाले थे। उन्हें मौज गिरि मंदिर, किला स्थित अक्षयवट व वेणी माधव मंदिर, संगम, लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करना था। लेकिन 27 जुलाई की रात रात 11.54 बजे से चंद्रग्रहण लग रहा है, जिसका सूतक दोपहर 2.54 बजे लग जाएगा। सूतक में मंदिरों में दर्शन-पूजन वर्जित है। इसके मद्देनजर बुधवार की सुबह आनन-फानन में कार्यक्रम में बदलाव किया गया। अमित शाह के पीए ने सुबह दस बजे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के सचिव एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि से बात करके नया कार्यक्रम तैयार किया। वह सबसे पहले यमुना बैंक रोड स्थित सिद्ध बाबा मौज गिरि मंदिर जाएंगे। इसके बाद संगम, अक्षयवट, लेट हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मठ बाघंबरी गद्दी पहुंचेंगे। वहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा करने के साथ भोजन करेंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार की दोपहर शहर आ गए। जबकि गुरुवार व शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, नंदगोपाल गुप्त ‘नंदी’ सहित अनेक मंत्रियों के शहर आने की संभावना है। इनके अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव सहित भाजपा के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

16 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

17 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

17 hours ago