कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट के लिए काउंटरों पर घंटों कतार में नहीं लगना होगा, बल्कि यात्री अपने मोबाइल से टिकट की बुकिंग करा सकेंगे। जी, हां यह संभव हुआ ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ एप के शुरू होने से। फिलहाल, यह व्यवस्था उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के सभी स्टेशनों के लिए है।
एप का लोकार्पण उमरे के महाप्रबंधक एमसी चौहान ने गुरुवार को मुख्यालय में किया। उन्होंने कहा कि यह एप सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए हमारी सेवाओं के प्रति उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है। एप निश्शुल्क है और उपयोगकर्ता इसको बगैर किसी शुल्क के डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सकते हैं। एक बार एप डाउनलोड करने के बाद पेपरलेस मोबाइल टिकट की बुकिंग के लिए यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर, निकटतम स्टेशन, ट्रेन प्रकार, श्रेणी, टिकट प्रकार, यात्रियों की संख्या और अक्सर चलने वाले यात्रा मार्ग की जानकारी के साथ रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उनका आर-वालेट शून्य बैलेंस के साथ स्वत: बन जाएगा। इस आर-वालेट को यात्री यूटीएस काउंटर, वेब पोर्टल, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के जरिए रिचार्ज करा सकते हैं।
प्रत्येक रिचार्ज पर पांच फीसद का बोनस: प्रत्येक रिचार्ज पर पांच फीसद का बोनस मिलेगा, जो आर-वालेट में जमा हो जाएगा। उदाहरण के लिए 100 रुपये के रिचार्ज पर 105 रुपये आर-वालेट में जमा हो जाएगा। ऐसे में मोबाइल एप के जरिए टिकट बुक करना केवल समय ही नहीं बल्कि धन की भी बचत होगी। एप की अन्य खासियत
-पेपरलेस यात्रा टिकट, सीजन टिकट और प्लेटफार्म टिकट भी बुक कर सकते हैं।
-पेपरलेस यात्रा टिकट स्टेशन के पांच किमी. और प्लेटफार्म टिकट दो किमी. की परिधि में बनाए जा सकते हैं।
-पेपरलेस टिकट रेलवे ट्रैक के 10-15 मीटर के अंदर नहीं बनाए जा सकते हैं।
-अग्रिम टिकट और रियायती टिकट बुक नहीं किए जा सकते हैं।
-टिकट सिर्फ यात्रा दिवस में ही बुक कराए जा सकते हैं।
-अगर टिकट आर-वालेट के जरिए बुक किया जाएगा तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा अथवा पेमेंट गेटवे का सर्विस चार्ज लागू होगा। एप को कैसे करें डाउनलोड:
टिकट की बुकिंग के लिए यात्री ‘यूटीएस ऑन मोबाइल’ एप गूगल प्ले स्टोर, विंडो स्टोर, एप स्टोर अथवा आइफोन से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…