कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : सात दिन से चल रही ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल ने पहले तो व्यापारियों को हलकान किया। अब इसका असर आम जनता पर भी पड़ने लगा है। दुकानों में माल अब कम होने लगा है तो व्यापारी परेशान हैं, लेकिन फलों और सब्जियों की आवक जिस तेजी से घटी है। उससे आम जनता इन्हें महंगे में खरीदने को मजबूर हो रही है। ऐसे में हड़ताल को लेकर कारोबारी कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। फिलहाल ट्रांसपोर्टरों और सरकार के बीच अब तक कोई समझौता न हो पाने के कारण यह मुसीबत लंबी खिंचती नजर आ रही है।
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रांसपोर्टर 20 जुलाई से हड़ताल पर हैं। इससे ट्रकों के चक्के भी थमे हुए हैं। बाहर से माल नहीं आ पा रहे हैं। इससे फुटकर और छोटे व्यापारी परेशान हो गए हैं। थोक एवं बड़े व्यापारियों के यहां जो माल पहले से स्टॉक है। धीरे-धीरे वह भी खत्म होता जा रहा है। ऐसे में अगर हड़ताल और लंबी खिंची तो उनके स्टॉक भी खत्म हो जाएंगे और उन्हें भी मुश्किलें होंगी। वहीं, ट्रकों के पहिए थमे होने से फलों और सब्जियों की आवक पर भी अब असर पड़ने लगा है। बताते हैं कि गुरुवार को मुंडेरा सब्जी मंडी में हर रोज की तुलना में सब्जियों के ट्रक करीब आधे ही आए। इससे फुटकर सब्जी मंडियों एजी ऑफिस, मीरापुर, गऊघाट, बलुआघाट, बक्शी बांध, अल्लापुर में सब्जियां महंगी होने लगी हैं। मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल
इलाहाबाद ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक ट्रांसपोर्टनगर में हुई। यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि जब तक मांगें स्वीकार नहीं हो जातीं। हड़ताल जारी रखी जाएगी। बैठक में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टरों ने हिस्सा लिया। ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से फलों की आपूर्ति पर असर
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…