कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : गैराज में मिले लाखों रुपये के मामले में गुरुवार दोपहर पुलिस एक बार फिर आबकारी कॉलोनी पहुंची। लेकिन वहां नोटों की गिनती करने वाला आबकारी सिपाही नहीं मिला। इस पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, पर सिपाही के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका। आबकारी अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि सिपाही छुट्टी पर गया है, लेकिन विभाग में यह भी चर्चा है कि वह बयान देने से डर रहा है।
कैंट थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित आबकारी कॉलोनी के एक गैराज में कुछ दिन पहले कुकर व हरे रंग के थैले में लाखों रुपये मिले थे। गैराज में करीब 30 लाख रुपये थे, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही करीब 22 लाख रुपये आबकारी अफसरों के सामने गायब हो गए। पुलिस ने करीब आठ लाख रुपये ही बरामद किया। मामले में सहायक एल्कोहल टेक्नीशियन दीपक रस्तोगी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर वह सिपाही व अन्य का बयान दर्ज करने के लिए कॉलोनी पहुंचे, लेकिन कोई नहीं मिला। सीओ का कहना है कि सिपाही अवकाश पर है, उसे जल्द बुलाने के लिए कहा गया है। दरअसल, एक्साइज इंटेलीजेंस ब्यूरो (ईआइबी) के सिपाही ने ही पुलिस के पहुंचने से पहले नोटों की गिनती की थी। इसी दौरान दो हजार और पांच-पांच सौ की कई गड्डियां गायब कर दी गई। जांच में यह साफ होगा कि रकम किसने गायब की और अवैध पैसा किसके लिए आया था।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…