सुनील ने सउदी अरब में लिया लेबर कोर्ट का सहारा

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : सउदी अरब के रियाद में एक साल से फंसे कौशांबी के सुनील साहू ने भारत लौटने को अब लेबर कोर्ट का सहारा लिया है। किराए की गाड़ी ट्रांसफर नहीं करवाने पर कोर्ट ने कफील के खिलाफ नोटिस दे रविवार को पेशी पर हाजिर होने का आदेश जारी किया है। सुनील को इस बार उम्मीद जगी है कि भारत लौटने का रास्ता आसान हो जाएगा।

सैनी कोतवाली क्षेत्र के बरीपुर शाखा निवासी श्रीपाल साहू का बेटा सुनील वर्ष 2016 में सउदी अरब के रियाद शहर में नौकरी के लिए गया था। साल भर तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में जबरन काम कराया जाने लगा। विरोध करने पर सुनील के कफिल बदमखाना अब्दुल्ला की बहन हना अब्दुल्ला ने सुनील का वीजा व पासपोर्ट लेकर कातिलाना हमले का झूठा इल्जाम लगाकर जेल भेजवा दिया। मामला कोर्ट में पहुंचा तो सुनील ने अपना दर्द बताया तो कोर्ट ने बरी कर करते हुए सुनील का वीजा व पासपोर्ट लौटाने का आदेश दिया। सुनील को एयरपोर्ट से यह कहकर वापस किया कि उसके नाम पर कफिल की बहन हना अब्दुल्ला ने किराए की गाड़ी ले रखी है। जब तक वह अपने नाम ट्रांसफर नहीं करवाएगी तब तक वह नहीं जा सकता। ट्रांसफर के नाम पर हना अब्दुल्ला ने सुनील से दो सौ रियाल (सउदी अरब की मुद्रा) भी लिए लेकिन ऐसा नहीं किया। घर से निकालने के बाद सड़क पर ¨जदगी गुजार रहे सुनील ने सप्ताह भर पहले रियाद में लेबर कोर्ट का सहारा लिया। सुनील ने दो दिन पहले अपने घर वालों को फोन कर बताया कि गाड़ी ट्रांसफर करवाने और उसे सुरक्षित भारत भिजवाने के लिए कोर्ट ने कफिल को नोटिस जारी की है। साथ ही रविवार को पेश होने का आदेश जारी किया है। सुनील की इस बात को सुनकर परिवार वालों के चेहरे खिल उठे।

अब कफिल के घर सुरक्षित है सुनील

चार पहिया कार ट्रांसफर कराने को लेकर पखवारे भर पहले कफिल की बहन से सुनील की बहस हुई तो सुनील का सामान घर के बाहर फेंक दिया गया। वहीं सुनील के जितने भी साथी थे वह भी छुट्टियां लेकर भारत अपने घर चले आए हैं। इन दिनों सउदी अरब में भीषण गर्मी पड़ रही है। सुनील ने लेबर कोर्ट का सहारा लिया और कफिल को नोटिस जारी हुई। सुनील ने परिवारीजनों को बताया कि दो दिन पहले कफिल की बहन हना अब्दुल्ला ने यह कहकर अपने घर में रख लिया कि कहीं वह हीट स्ट्रोक का शिकार हो गया तो सउदी अरब सरकार की मुसीबत बढ़ जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

10 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

11 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

13 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

17 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

17 hours ago