कनिष्क गुप्ता
इलाहाबाद : प्रतापगढ़ जनपद में व्यापारी भाइयों की हत्या की जांच कर रही एसटीएफ ने कोहड़ौर इलाके से चार संदिग्ध युवकों को उठाया है। उनसे घटना के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। उधर, पुलिस टीमों ने कोहड़ौर इलाके के आधा दर्जन गांवों में शुक्रवार की रात दबिश दिया। फिलहाल घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
कोहड़ौर कस्बा निवासी सीमेंट, रेत व्यापारी श्याममूरत जायसवाल व उनके बड़े भाई श्यामसुंदर जायसवाल की 25 जुलाई को रात आठ बजे दुकान के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई फायर किया था। दोहरे हत्याकांड से परिजनों समेत व्यापारियों में इसलिए आक्रोश था कि रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने में व्यापारी श्याममूरत ने कोहड़ौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन ढाई महीने बाद भी पुलिस रंगदारी मांगने वाले का सुराग नहीं लगा पाई।
दोहरे हत्याकांड से व्यापारियों में आए उबाल को देखते हुए एसटीएफ लखनऊ व इलाहाबाद की तीन टीमें दोहरे हत्याकांड की जांच में लगा दी गई। एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर हेमंतभूषण ¨सह ने शुक्रवार को कोहड़ौर में व्यापारी के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लिया। इसके बाद कुछ डाटा लेकर लखनऊ चले गए। एसटीएफ इलाहाबाद के डिप्टी एसपी नवेंदु ¨सह भी शुक्रवार की रात यहां पहुंच गए। शनिवार को डिप्टी एसपी नवेंदु ¨सह ने मृतक व्यापारी के परिजनों और आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिया। कोहड़ौर पुलिस से भी कुछ जानकारी जुटाए। एसटीएफ की टीमों ने कोहड़ौर इलाके में दबिश देकर चार संदिग्ध लोगों को उठा लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
स्वाट प्रभारी सुनील यादव, अंतू एसओ संजय यादव, कोहड़ौर एसओ एमपी ¨सह ने फोर्स के साथ सरायरजई, मदाफरपुर, मदुरा रानीगंज, सरौली, कांधरपुर, गोठवा समेत आधा दर्जन गांवों में दबिश दिया। पुलिस टीमों ने भी कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। फिलहाल तमाम प्रयासों पर भी 72 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस व एसटीएफ की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। जल्द ही पर्दाफाश होगा।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…