Categories: Crime

दोहरे हत्याकांड में एसटीएफ ने चार संदिग्धों को उठाया

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : प्रतापगढ़ जनपद में व्यापारी भाइयों की हत्या की जांच कर रही एसटीएफ ने कोहड़ौर इलाके से चार संदिग्ध युवकों को उठाया है। उनसे घटना के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। उधर, पुलिस टीमों ने कोहड़ौर इलाके के आधा दर्जन गांवों में शुक्रवार की रात दबिश दिया। फिलहाल घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

कोहड़ौर कस्बा निवासी सीमेंट, रेत व्यापारी श्याममूरत जायसवाल व उनके बड़े भाई श्यामसुंदर जायसवाल की 25 जुलाई को रात आठ बजे दुकान के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई फायर किया था। दोहरे हत्याकांड से परिजनों समेत व्यापारियों में इसलिए आक्रोश था कि रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी देने में व्यापारी श्याममूरत ने कोहड़ौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन ढाई महीने बाद भी पुलिस रंगदारी मांगने वाले का सुराग नहीं लगा पाई।

दोहरे हत्याकांड से व्यापारियों में आए उबाल को देखते हुए एसटीएफ लखनऊ व इलाहाबाद की तीन टीमें दोहरे हत्याकांड की जांच में लगा दी गई। एसटीएफ लखनऊ के इंस्पेक्टर हेमंतभूषण ¨सह ने शुक्रवार को कोहड़ौर में व्यापारी के परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी लिया। इसके बाद कुछ डाटा लेकर लखनऊ चले गए। एसटीएफ इलाहाबाद के डिप्टी एसपी नवेंदु ¨सह भी शुक्रवार की रात यहां पहुंच गए। शनिवार को डिप्टी एसपी नवेंदु ¨सह ने मृतक व्यापारी के परिजनों और आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी लिया। कोहड़ौर पुलिस से भी कुछ जानकारी जुटाए। एसटीएफ की टीमों ने कोहड़ौर इलाके में दबिश देकर चार संदिग्ध लोगों को उठा लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।

स्वाट प्रभारी सुनील यादव, अंतू एसओ संजय यादव, कोहड़ौर एसओ एमपी ¨सह ने फोर्स के साथ सरायरजई, मदाफरपुर, मदुरा रानीगंज, सरौली, कांधरपुर, गोठवा समेत आधा दर्जन गांवों में दबिश दिया। पुलिस टीमों ने भी कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। फिलहाल तमाम प्रयासों पर भी 72 घंटे बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। एसपी देवरंजन वर्मा ने बताया कि पुलिस व एसटीएफ की टीमें बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। जल्द ही पर्दाफाश होगा।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago