अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर. लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर प्रांतीय निर्देशन पर भाजपा सरकार के तत्वाधान में प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार किसानों के हित में नहीं किए जा रहे हैं ।आखिरकार भाजपा सरकार में किसानों को ठेगा दिखाने का काम किया जा रहा है ।
अगर बात करें तो किसान सम्मेलन आयोजन की कार्यक्रम में टांडा विधानसभा व जलालपुर किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार नहीं किए गए अपितु उन्हीं को बुलाया जा रहा है जो चन्द्र रुपए के लालच में किसान सम्मेलन में आ सकें आखिरकार लोकसभा चुनाव 2019 क्या भाजपा सरकार आ पाएगी बात करें किसानों के हितकी तो किसान भाजपा सरकार से नाखुश नजर आ रही हैं इस सरकार में नाही किसी प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जा रही है । बल्कि सभी प्रकार के प्रचार प्रसार से वंचित रखे जा रहे हैं जहां आए दिन tv चैनल पर प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं वही बसखारी व जलालपुर में बिना किसी बैनर व जनसंपर्क के सम्मेलन कराया जा रहा है आखिरकार कहां तक अपने आप को लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार पंचम फहराये गी ।