यशपाल सिंह
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव स्थित नहर से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। ग्रामीणों ने उक्त युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। छानबीन के दौरान पुलिस ने मृत युवक के जेब से मोबाइल व सिम बरामद किया।
खेमीपुर गांव के समीप से शारदा सहायक खंड 32 की नहर गई हुई है। शनिवार की सुबह नहर के समीप गए ग्रामीणों की नजर जब नहर के पानी में उतराए हुए शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। शव मिलने की खबर पल भर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण एनपी ¨सह के साथ ही पवई थानाध्यक्ष मनोज ¨सह भी दल बल के साथ पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।
छानबीन के दौरान पुलिस ने मृत युवक के जेब से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल व उसमें लगा सिम बरामद किया। सिम के आधार पर पुलिस युवक के शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों ने उक्त युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृत युवक नीले रंग का जींस व शर्ट पहने हुए है। उन्होंने हत्या की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…