Categories: AzamgarhCrime

हत्या कर फेंका गया शव नहर के किनारे से बरामद

यशपाल सिंह

आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव स्थित नहर से पुलिस ने शनिवार की सुबह एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया। ग्रामीणों ने उक्त युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। छानबीन के दौरान पुलिस ने मृत युवक के जेब से मोबाइल व सिम बरामद किया।

खेमीपुर गांव के समीप से शारदा सहायक खंड 32 की नहर गई हुई है। शनिवार की सुबह नहर के समीप गए ग्रामीणों की नजर जब नहर के पानी में उतराए हुए शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गए। शव मिलने की खबर पल भर में पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण एनपी ¨सह के साथ ही पवई थानाध्यक्ष मनोज ¨सह भी दल बल के साथ पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी।

छानबीन के दौरान पुलिस ने मृत युवक के जेब से सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल व उसमें लगा सिम बरामद किया। सिम के आधार पर पुलिस युवक के शव की पहचान कराने में जुटी हुई है। देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। ग्रामीणों ने उक्त युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष का कहना है कि मृत युवक नीले रंग का जींस व शर्ट पहने हुए है। उन्होंने हत्या की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago