Categories: UP

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्य समीक्षा बैठक

सुदेश कुमार

बहराइच 07 जुलाई। कलेक्टेªट सभागार मंे आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले 61 सूत्री कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उन्हें हटवाये जाने के सम्बन्ध में माइक्रोप्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि हैण्डपम्पों को रिबोर करने के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाय तथा बाढ़ से पूर्व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा तटबन्धों पर स्थापित हैण्डपम्पों को क्रियाशील किया जाय।

जनपद में आॅगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पूर्ण भवनों को तत्काल हस्तान्तरित करने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं सेे समन्वय स्थापित कर पूर्ण भवनों के हस्तान्तरण कर कार्यवाही पूर्ण कराकर उन्हें उपयोग में लाया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे स्थान जहाॅ पर विद्युत खम्बे लगा दिये गये हैं वहाॅ पर विद्युत लाईन खींच कर लोगों को विद्युत कनेक्शन निर्गत करने की कार्यवाही की जाय।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्राम के भ्रमण के दौरान ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की गतिविधियों का भी जायज़ा लें। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वीएचएनडी के अवसर पर गर्भवती महिलाओं को जारी किये गये हेल्थ कार्ड पर दर्ज विवरण का निरीक्षण करते हुए इस बात की जानकारी प्राप्त करें कि उस पर गर्भवती महिला का नाम, खाता संख्या इत्यादि का अंकन हो। विभिन्न प्रकार की पेंशन की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों का सत्यापन करा लिया गया है। अगले माह पेंशन धारकों के खातों में धनराशि भेज दी जायेगी।

चकबन्दी वादों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मानक के अनुसार वादों का निस्तारण न करने वाले चकबन्दी अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाय। उन्होंने मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार को निर्देश दिया कि ‘‘सी’’ श्रेणी वाले सन्दर्भों सेे सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें। किसानों का पंजीकरण तथा डाटा फीडिंग कम होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी उप निदेशक कृषि व जिला गन्ना अधिकारी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे

pnn24.in

Recent Posts

करेलाबाग में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा मॉर्निंग रेड, कटिया लगाकर बिजली चोरी करने वाले 18 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

अबरार अहमद प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर और बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों…

14 hours ago

मेजा में भीषण सड़क दुघर्टना, अनियंत्रित ट्रक ने आधा दर्जन छात्राओं को रौंदा, तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, मौके पर लोगों की लगी भीड़

तारिक खान मेजा, प्रयागराज। मेजा के टिकुरी समहन गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर…

14 hours ago

हाई कोर्ट के फैसले के बाद बोले सिद्धरमैया ‘जितनी भी साजिश हो, उसके खिलाफ कानूनी लड़ाई लडूंगा, इस्तीफा नही दूंगा’

ईदुल अमीन डेस्क: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी ज़मीन मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट के फ़ैसले…

16 hours ago

ज़मीन आवंटन मामले में कर्णाटक हाई कोर्ट ने ख़ारिज किया सिद्धरमैया की याचिका, कहा ‘जांच ज़रूरी है’, भाजपा ने माँगा सीएम से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की उस याचिका को ख़ारिज कर…

17 hours ago