सुदेश कुमार
बहराइच 07 जुलाई । विकास खण्ड फखरपुर अंतर्गत बीआरसी भवन गजाधरपुर में आयोजित निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व बैग वितरण समारोह का मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के प्रतिनिधि गौरव वर्मा के साथ कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के विद्यार्थियों को स्कूली ड्रेस व पाठ्य पुस्तकों तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैम्प में सम्मिलित होने वाले शिक्षकों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा योगा, गीत, कविता आदि मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
कार्यक्रम को समबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काफी बदलाव हुआ है और भविष्य में और सुधार होगा। उन्होंने कहा कि आज के बच्चें हमारा कल का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि यही बच्चें भविष्य में आगे बढ़कर अधिकारी, डाक्टर, इंजीनियर बनने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह हम सब की जिम्मेदारी है कि बच्चें को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दें ताकि यह देश के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सीख दी कि पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर मनचाहा मुकाम हासिल करें। कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर बृजलाल वर्मा ने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर बृजलाल वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी जरवल बलदेव यादव, खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज रमन, जिला पंचायत सदस्य पेशकार यादव, सीताराम पाण्डेय, हनुमान प्रसाद यादव, अंबिका प्रसाद वर्मा, अमरीश पाण्डेय, श्याम जी त्रिपाठी, विजय बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुखराज सिंह, मंडल प्रभारी लल्लूराम शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…