आदिल अहमद/ आफताब फारुकी
लखनऊ. खौफ का पर्याय बने पूर्वांचल का माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या का आरोप भले ही गैंगस्टर सुनील राठी पर लग रहा हो, लेकिन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की हत्या की साजिश के तार सरकार और सरकार के बड़े अफसरों की ओर जा रहे हैं। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने पति की हत्या का आरोप सीधे मोदी सरकार के कद्दावर मंत्री मनोज सिन्हा पर लगाया है।
बता दें कि मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने 10 दिन पहले ही लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आशंका जताई थी कि बागपत में रंगदारी के एक झूठे मुकदमे में मुन्ना बजरंगी को झांसी जेल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सीमा सिंह ने आशंका जताई थी कि झांसी जेल से निकालने के बाद या तो यूपी एसटीएफ के बड़े अफसर के इशारे पर उनके पति का एनकाउंटर कर दिया जाएगा या फिर बागपत जेल में ही उनकी हत्या की साजिश रची जा सकती है।
सीमा सिंह की आशंका सच साबित हुई और बागपत जेल के अंदर मुन्ना बजरंगी के पहुंचते ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मुन्ना बजरंगी की हत्या की खबर पर बागपत पहुंची सीमा सिंह ने मोदी सरकार के केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, कृष्णानंद राय की पत्नी व बीजेपी विधायक अलका राय, और दूसरे बाहुबली धनंजय सिंह पर हत्या कराने का आरोप लगाया है।
सुनील राठी पर लग रहे हत्या के आरोप पर सीमा सिंह ने कहा कि हत्या की आशंका को लेकर जब उन्होंने पहले ही शासन-प्रशासन की गुहार लगाई चुकी थी और कार्रवाई नहीं हुई तो अभी यह जांच का विषय है।
सीमा सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कृष्णानंद राय की हत्या में उनके पति शामिल नहीं थे। उन्होंने कहा इसकी गवाह वह खुद हैं और कोर्ट की अगली सुनवाई में वह इस केस में बरी होने वाले थे। जिसकी वजह से अलका राय ने मनोज सिन्हा के साथ मिलकर उनके जान के पीछे पड़े थे और आज बागपत में उन लोगों को सफलता मिल गई।
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…
ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…
आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…
निलोफर बानो डेस्क: 'बुलडोज़र एक्शन' के चलन पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…
ईदुल अमीन डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने पहुंचे अभिनेता से नेता…