जमाल अहमद
अनमोल रतन है शिक्षा: विनोद दुबे
दुबहड़(बलिया)। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में सोमवार को इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओझवलिया में ‘स्कूल चलों अभियान’ के तहत बच्चों को दो सेट निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया गया।
वितरण के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विनोद दुबे ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत बच्चों को निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण यूनिफार्म का वितरण किया। जिसमें जूनियर के 85 एवं प्राइमरी के 104 बच्चों को ड्रेस वितरित की गयी। इस दौरान ड्रेस पाकर बच्चे खुशी से चहक रहे थे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधान विनोद दुबे ने कहा कि शिक्षा अनमोल रतन है। हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि हम सब अपने बच्चों के साथ ही अपने समाज को शिक्षित बनाने का प्रयास करे। सरकार व हम सब की मंशा है कि इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय ओझवलिया को माॅडल स्कूल की तरह बनाया जाय इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे साथ ही विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं एवं संसाधनों से लैस करने के लिए वो सांसद भरत सिंह सहित सभी समाजसेवीयों से चर्चा कर सहयोग मांगेगे।
इस अवसर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश गिरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाचार्य शहीद अख्तर, सहायक अध्यापक उमाशंकर पाण्डेय, सीमा कुमारी, स्वाति पाण्डेय, खुशबू, सीता देवी, अनुदेशक रविन्द्र यादव, शिक्षा मित्र अर्चना, सोनू दुबे, सफाईकर्मी शम्भूनाथ भारती, दिनेश कुमार, जुम्माद्दीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता अवधेश गिरी एवं संचालन समाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार दुबे ने किया।।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…