जमाल हुसैन
सिकंदरपुर (बलिया) पुलिस की लापरवाही व मिलीभगत से क्षेत्र में हो रहे हरे पेड़ों की अवैध कटाई से अब मंदिर परिसर भी वंचित नहीं है। क्षेत्र के प्रमुख जंगलीबाबा धाम कठौड़ा पर चंदन के पेड़ की कटाई को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही कई सालों से इलाकाई पेड़ों की कटाई जारी है, और चोरों की नजर बेशकीमती चंदन के पेड़ों पर भी है। थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में स्थित जंगली बाबा मंदिर पर शुक्रवार की रात में चोरों ने लाखों रुपए के चंदन के पेड़ को काट कर ले जाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों के पहुंच जाने पर लकड़ी चोर नाव से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बिहार से नाव लेकर इस तरफ स्थित जंगली बाबा धाम पर लाखों रुपए कीमत के दर्जनों चन्दन के पेड़ हैं। जिन पर चोरों की नजर है। शुक्रवार की रात में बिहार के तरफ से आए चोरों ने इन पेड़ों को काटने का प्रयास किया। जिसमें एक पेड़ तो कट भी गया। पर किसी तरह पेंड़ काटे जाने की भनक मंदिर पर सो रहे पुजारी को लगी। किसी अनहोनी के डर से पुजारी ने गांव वालों को तत्काल इसकी सूचना दिया। गांव वालों के आने की आहट पर चोर नाव लेकर बिहार की तरफ भाग गए। वहींं गांव के लोगोंं ने स्टीमर बोट लेकर चोरों को काफी दूर तक नदी में खोजा। बावजूद इसके चोर नहीं मिले। इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। गांव के लोगोंं की जागरूकता से जंगली बाबा स्थित मंदिर पर चंदन के पेड़ चोरी होने से बचाया जा सका। मौके पर गांव के लोग नहीं पहुंचते तो शायद चोर इन चंदन के पेड़ों को रात में काटकर लेकर चले जाते।
गांव के प्रमुख लोग सोनू राय, शिवजी राय, नीरज राय, नन्हे दुबे, शैलेंद्र यादव, शिन्टू राय, डॉक्टर ओम प्रकाश राय, अवधेश राय, पिंटू यादव आदि ने देर रात्रि तक लेकर उन चोरों को खोजने का प्रयास किया। पर चोर रात्रि का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…