Categories: BalliaUP

पर्यावरण संकल्प कार्यक्रम अंतर्गत चल रहा महा वृक्षारोपण अभियान

मु० अहमद हुसैन (जमाल)

बलिया। जनपद की समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति के तत्वावधान में चल रहे पर्यावरण संकल्प एवं महा वृक्षारोपण अभियान के द्वारा पांच लाख वृक्ष लगाने के क्रम में रविवार की सुबह सतीश चंद्र महाविद्यालय बलिया के खेल मैदान के बॉउंड्री कर किनारे- किनारे पौधरोपण किया गया।

इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण संकल्प कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल ने कहा कि हम लोग अपने लक्ष्य तक जब तक पहुँच बही जाते, तब तक इसी तरह स्कूल, कालेज, हॉस्पिटल, कार्यालय एवं खेल के मैदानों आदि सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित होकर वृक्षारोपण अभियान चलता रहेगा।

इसी क्रम में सीए ईश्वरन श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्था के इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा किया जाय कम है। क्योंकि पेड़ प्राण आयु देता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे पेड़ लगाकर धार्मिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं को मूर्त रूप देना चाहिए। इसी क्रम में पत्रकार अजय उपाध्याय ने कहा कि आज जहाँ पेड़ अंधाधुन कटे जा रहे है। अगर ये संस्था महा वृक्षारोपण कर रही है तो इस पुनीत कार्य मे सबकी सहभागिता जरूरी है। तभी हम लोगो को स्वच्छ वातावरण मिल पायेगा। इसी क्रम में जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा कि पेड़ और मानव एक सिक्के के दो पहलू के समान है। इसलिए दोनों का संतुलन बहुत जरूरी है।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ इफ्तेखार ख़ां, केशव गिरी, उमाशंकर अग्रवाल, जय कुमार चौबे, रणविजय सिंह, संजय मौर्या, संजीव चौबे, शंकर सिंह, राजेश श्रीवास्तव, ज्योति प्रकाश चौहान, गिरिजेश गुप्ता, मतिउर्रहमान, संजीव वर्मा, विजय शंकर यादव, हृदयानंद कुशवाहा, जवाहर प्रसाद, भानु प्रकाश वर्मा, रामजी प्रसाद, अशोक यादव, अनिल पटवा, पुनीत पांडेय, रतन प्रकाश वर्मा, दीपक जायसवाल, लक्ष्मण यादव, संजय उपाध्याय, अर्जुन गुप्ता, राकेश गुप्ता बबलू जी, रवि प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सर्वदमन जायसवाल एवं संचालन सतीश चंद्र यादव पप्पू जी ने किया।

pnn24.in

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

10 hours ago