मु० अहमद हुसैन / जमाल
बलिया।मनियर थाना क्षेत्र के चकफूल गांव के सामने नहर के किनारे विगत 23 जून की सुबह मिली अज्ञात अधेड़ के शव के विषय में मनियर पुलिस को करीब दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला ।अधेड़ की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई ।इस मामले में पुलिस कच्छप गति से चल रही है ।कोई ऐसा उसके शव के पास से क्लू नहीं मिला जिसके आधार पर पुलिस इस मामले की तह तक जा सके। 23 जून व 24 जून मनियर पुलिस के लिए अपशगुन का दिन था ।23 जून को मनियर थाना क्षेत्र में ही पुलिस को चार शव का पोस्टमार्टम कराना पड़ा जिसमें एक महिला व उसके दो बच्चे की गला दबाकर हत्या की गई थी एवं एक अधेड़ का शव नहर के किनारे मिला था।23जून की रात को थाना क्षेत्र के ही विक्रमपुर पश्चिम में कुछ युवकों ने लाठियों से पीटकर एक युवक को अधमरा कर दिया जिसकी मौत इलाज के दौरान 24जून को भोर में वाराणसी ले जाते समय रास्ते में हो गई थी। इन दोनों घटनाओं ने अज्ञात अधेड़ की मौत पर पर्दा डाल दिया। बड़ी बड़ी घटनाओं का समाधान करने में पुलिस उलझी रही और अधेड़ का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया । पोर्टल न्यूज़ व ह्वाट्सप पर पुलिस द्वारा उसके शव एवं हुलिया के आधार पर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उस अधेड़ के करीबियों तक कोई सूचना नहीं पहुंच पाई या किसी कारणवश उसके परिजन उसके शव को शिनाख्त करने नहीं पहुंच सके ।इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…