बलिया:बिल्थरा रोड उभाव थाना क्षेत्र के ग्राम कुण्डैल नियामत अली में एक मकान का ताला तोड़ कर एक अदद बाईक यूपी 60 यू 5434, 50 हजार नकद, जेवर और लाखों के सामान सहित चोरों ने लगभग चार लाख रूपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना शुक्रवार/शनिवार की रात की है। सूचना पाकर 100 नम्बर की पुलिस सहित उभांव थाने के नवागत कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने सदलबल घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादसं. की धारा 457/380 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक अखिलेश मौर्य को सौंप दिया है।
घटना की प्रातः में मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देख अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोसियों ने वाराणसी रह रहे गृहस्वामी मु. फैज को फोन से सूचित किया। गृहस्वामी ने आनन-फानन में उभांव ग्राम निवासी अपने रिश्तेदार मो.वामिक को सूचना दी। मु. वामिक ने 100 नं पुलिस को सूचना देने के बाद वे कुण्डैल नियामत अली स्थित रिस्तेदार के मकान पर पहुच गये। तब तक मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। जानकारी के अनुसार कुण्डैल नियामत अली ग्राम निवासी मो. फैज सपरिवार अपने ब्यवसाय के चलते वाराणसी में रहते है। शुक्रवार की आधी रात के बाद चोरों माकन के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे एक बाइक , इनवर्टर, बैटरी तथा आलमारी का ताला तोड़ सोने की दो अदद बाली, दो अदद सोने की अंगूठी, पांच कंबल, एक गैस सिलेंडर, दो अदद समसंग कम्पनी की मोबाइल ,पांच बनारसी साड़ी ,बर्तन सेट तथा अन्य कीमती सामान समेत, आलमारी में रखा 50 हजार नगदी चुरा कर फरार हो गए। गृहस्वामी पुत्र अहमद अरफात वाराणसी से जब घर पहुंचे तो घर की स्थिति देख वे सन्न रह गए। उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छान-बीन की जा रही है, अति शीघ्र ही चोरों को पकडने का प्रयास किया जायेगा। इस भीषण चोरी से आसपास के लागोंमें दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है।
ए0 जावेद वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…