मु० अहमद हुसैन / जमाल
बलिया। पत्रकार के ऊपर हमला का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी पत्रकार श्याम प्रकाश शर्मा के ऊपर हमले का मामला ठंड नहीं हुआ कि शनिवार को फेफना थाना अंतर्गत बघेजी गांव में सौभाग्य योजना के तहत लगाया गया कैंप में न्यूज़ संकलन के लिए गए पत्रकार छायाकार प्रभाकर सिंह छोटू को बिजली विभाग के एसडीओ व उनके कर्मचारी तथा गांव के ही कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने हमला बोल दिया। कॉलर पकड़कर मारने पीटने के साथ असलहा तान दिए। मामले को एसपी ने संज्ञान में लेने के बाद थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया, लेकिन खबर लिखे जाने तक मुकदमा कायम नहीं हुआ। हुआ यूं कि सौभाग्य योजना के तहत शनिवार को फेफना थाना अंतर्गत बघेजी गांव में कैंप लगना था। कैंप भी लगा, लेकिन सार्वजनिक जगह पर कैंप का आयोजन करने के बजाय गांव के ही एक व्यक्ति विशेष के दरवाजे पर कैंप लगाया गया। जहां अवैध रूप से पैसा लेकर कनेक्शन देने की सूचना पर एक प्रतिष्ठित दैनिक अखबार के पत्रकार छायाकार प्रभाकर सिंह छोटू मौके पर पहुंचे। इसके बाद एसडीओ मिथिलेश से पूछे कि सर योजना सार्वजनिक है तो कैंप का आयोजन भी सार्वजनिक जगह पर होना चाहिए। इस पर एसडीओ साहब झल्ला गए और बोले कि मेरी मर्जी, मैं जहां चाहूंगा वहां लगाऊंगा। पत्रकार ने जैसे ही फिर से सवाल पूछा तो एसडीओ साहब के साथ आए हुए कुछ कर्मचारी तथा गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के लोग प्रभाकर सिंह का कॉलर पकड़ कर मारने पीटने लगे। आरोप है कि पत्रकार ने एसडीओ से गुहार लगाई तो एसडीओ ने उनकी गुहार सुनने के बजाय उल्टे अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पत्रकार को मारना पीटना शुरू कर दिया। इस बीच एक व्यक्ति ने पत्रकार पर असलहा तान दिया। किसी तरह पत्रकार ने वहां से अपनी जान बचाकर भागे। इस मामले में SP ने घटना को संज्ञान में लेने के बाद थानाध्यक्ष फेफना को कार्रवाई के आदेश दिए हैं, लेकिन अभी तक मुकदमा कायम नहीं हुआ।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…