Categories: BalliaSpecialUP

डीएम का प्रयास असफल, अधिकारी खामोश, श्रीनगर-तुर्तीपार बन्धा दो स्थानों पर काट बना प्राईवेट रास्ता

उमेश गुप्ता

बलिया : बिल्थरा रोड डीएम भवानी सिंह खंगारौत घाघरा नदी व गंगा नदी की सम्भावित बाढ़ से निबटने के लिए अनेक बैठकें कर ली। तथा बाढ़ से निबटने के लिए विभागीय अधिकारियों को सतर्क दृष्टि रखने व ब्यवस्था करने के लिए सचेत भी किया तो है, लेकिन विभागीय अधिकारियों पर लगता है कोई असर नही है और वे शायद उसी समय का इन्तजार करते हैं कि कोई दुर्ब्यवस्था फैले वे उसी की आड़ में सरकारी धन का दुरुपयोग कर उन्हें लाभ उठाने का मौका मिल जाय। सबसे आश्चर्य है कि सीयर की सम्भावित तबाही पर हर दल के क्षेत्रीय राजनेता भी खामोश हैं।

जानकारी के अनुसार श्रीनगर बन्धे पर प्रत्येक वर्ष कड़ी निगरानी प्रशासन की ओर से रखी जाती है। लेकिन बिल्थरारोड-सिकन्दरपुर राजमार्ग पर उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम मठिया के सामने 50 मीटर के अंतराल के बीच दो स्थानों पर तुर्तीपार-श्रीनगर बंघे को क्षति पहुंचा कर प्राइवेट रास्ता बना दिया गया है। एक रास्ता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीयर व दूसरा रास्ता ग्राम मठिया के लिए जाता है। इस रास्ते से प्रतिदिन दो पहिया वाहन के अलावे भैस, गाय आदि भी ले जाया जाता है। रास्ता बनाना जरुरी ही था तो बन्धे को विना क्षति पहुंचाये बन्धे के दोनो तरफ ढलान के सहारे सीमेन्टेड ईटों से इण्टरलांकिग कराया जा सकता था। दूसरी तरफ विभागीय अधिकारी अभी तक बेखर हैं जबकि वर्ष 1998 की विनाशकारी बाढ़ लीला में ग्राम सहिया के सामने नदी के दबाव से दो स्थानों पर बन्धा टूट गया और महीनों बलिया-बिल्थरारोड मार्ग ठप रहा। भारी जनधन की हानि भी हुई थी। जहां रास्ता बनाया गया है पास में ही स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्ता की माता के नाम पार्वती पेट्रोल पम्प भी स्थापित है।

क्षेत्र स्तर पर घाघरा नदी में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर तुर्तीपार रेगुलेटर, हाहा नाला रेग्युलेटर और हल्दी रामपुर रेगुलेटर का फाटक बंद कर दिया गया है । घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि का क्रम शुरू हो गया है, लेकिन अभी बाढ़ की कोई संभावना नहीं है, फिर भी नदी की प्रकृति में अप्रत्याशित परिवर्तन के लिहाज से प्रशासन ने तीनों रेगुलेटरों को बंद करा दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago