Categories: BalliaCrimeUP

बलिया – जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

-मु० अहमद हुसैन / जमाल

दिनांक 22.07.2018 को जनपद बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 23 व्यक्तियों को धारा 151 द0प्र0स0 में व 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया तथा 01 व्यक्ति के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थाना वार

थाना बासडीह रोड
दिनांक 22.07.2018 समय 11.40 बजे अभियुक्त जूगन खाँ पुत्र मजरू खाँ निवासी मठिया पुरास थाना बासडीह रेाड बलिया आदि 02 नफर द्वारा वादी की लडकी को बहला फुसलाकर धमका कर भगा ले जाना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-106/18 धारा-363,366,506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

थाना सुखपुरा

दिनांक 22.07.2018 समय 18.10 बजे अभियुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय पुत्र उधेा पाण्डेय निवासी देवकली थाना सुखपुरा बलिया आदि 11 नफर द्वारा वादी की जमीन को प्रतिवादी द्वारा फर्जी तरीके से दुसरे के नाम करा लेना वादी मगन पाण्डेय पुत्र मारकन्डेय पाण्डेय निवासी देवकली थाना सुखपुरा बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 108/18 धारा-419,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

थाना चितबड़ागाव

दिनांक 22.07.2018 समय 19.24 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी की दुकान से सेंध लगाकर कपडा व पैसा चुरा लेना वादी भगवान गुप्ता पुत्र शिवशंकर गुप्ता निवासी कस्बा चितबडागांव बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-75/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

थाना मनियर

दिनांक 22.07.2018 समय 21.05 बजे अभियुक्त संजित कुमार मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी दलपतपुर थाना बैरिया बलिया द्वारा वादनी बकरी चराने गयी थी प्रतिवादी द्वारा छेडछाड करना व विरोध करने पर मारना पीटना वादनी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-126/18 धारा- 323,354 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

थाना रसड़ा

1-दिनांक 22.07.2018 समय 16.04 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी की मेडिकल स्टोर का ताला र्तोड कर 14000 रूपया व दवा चुरा लेना वादी बलवन्त सिहं पुत्र शिवनाथ सिह निवासी अतरसुआ थाना रसडा बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-228/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
2-दिनांक 22.07.2018 समय 17.40 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी के दुकान का ताला तोड कर जेवर चुरा लेना वादी रामनाथ वर्मा पुत्र मथुरा प्रसाद वर्मा निवासी कोप थाना रसडा बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-229/18 धारा- 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।

pnn24.in

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

16 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

24 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago