Categories: BalliaCrime

गंगा के किनारे अवैध सफेद बालू का खनन जोरो पर, कार्रवाई हेतु ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र

मु० अहमद हुसैन / जमाल / रणजीत सिह

दुबहर(बलिया)। क्षेत्र के श्रीरामपुर भरसर एवं महावीर घाट पर आए दिन खनन का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। ज्ञात हो कि प्रतिदिन सुबह तीन  बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक एवं शाम तीन बजे से लेकर रात के सात बजे तक दर्जनों ट्रैक्टर जेसीबी से सफेद बालू का खनन कर रहे है।

क्षेत्र में यह कार्य लगभग कई महीने से अंधाधुंध कर रहे है। हालांकि क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से लेकर खनन विभाग के अधिकारियों तक की है। लेकिन यहाँ पर अवैध खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हम कुछ भी नहीं कर सकते। इस कार्य में लगे ट्रैक्टर मालिकों की पहुंची भी ऊपर तक बताई जाती है। जो मिलीभगत के कारण बड़े आसानी से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। कई महीनों से लाल बालू की कीमत बढ़ जाने के कारण सफेद बालू का सहारा लेकर गांव में शौचालय बनाने तथा अन्य  निर्माण कार्यों में सफेद बालों की मांग तेजी से बढ़ गई है। ग्रामीणों को परेशानी उस समय होती है, जब सोने के समय दर्जनों ट्रैक्टर उनके घरों के रास्ते से शोर मचाते हुए आते जाते हैं, तो लोगो के नींद में खलल उत्पन्न होता है। सरकार द्वारा इन स्थानों पर खनन की किसी तरह की ना तो पट्टे किए गए हैं ना ही ठेका दिया गया है। फिर भी मनबढ़ किस्म के ट्रैक्टर मालिक बिना रोक-टोक इस धंधे में अपनी कमाई करने में मशगूल हैं। क्षेत्र के जागरूक युवा मंच के लोगों ने इसकी आवाज कई बार उठाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जागरुक युवा मंच के सदस्य एके सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंगा के किनारे हो रहे सफेद बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इनका मनोबल दिनों दिन बढ़ता जाएगा और ये लोग भविष्य में अगर गंगा नदी में बाढ़ आती है तो आसपास के गांव के लिए खतरा उत्पन्न करेंगे। जहां खेती की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि इनके चलते जमीदोज हो सकती है। उन्होंने किसानों तथा ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए इन अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने तथा उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

Adil Ahmad

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

4 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

4 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

5 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

5 hours ago