Categories: BalliaCrime

गंगा के किनारे अवैध सफेद बालू का खनन जोरो पर, कार्रवाई हेतु ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र

मु० अहमद हुसैन / जमाल / रणजीत सिह

दुबहर(बलिया)। क्षेत्र के श्रीरामपुर भरसर एवं महावीर घाट पर आए दिन खनन का कार्य बड़ी तेजी के साथ चल रहा है। ज्ञात हो कि प्रतिदिन सुबह तीन  बजे से लेकर दिन के 11 बजे तक एवं शाम तीन बजे से लेकर रात के सात बजे तक दर्जनों ट्रैक्टर जेसीबी से सफेद बालू का खनन कर रहे है।

क्षेत्र में यह कार्य लगभग कई महीने से अंधाधुंध कर रहे है। हालांकि क्षेत्र के लोगों ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से लेकर खनन विभाग के अधिकारियों तक की है। लेकिन यहाँ पर अवैध खनन का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिना खनन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हम कुछ भी नहीं कर सकते। इस कार्य में लगे ट्रैक्टर मालिकों की पहुंची भी ऊपर तक बताई जाती है। जो मिलीभगत के कारण बड़े आसानी से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। कई महीनों से लाल बालू की कीमत बढ़ जाने के कारण सफेद बालू का सहारा लेकर गांव में शौचालय बनाने तथा अन्य  निर्माण कार्यों में सफेद बालों की मांग तेजी से बढ़ गई है। ग्रामीणों को परेशानी उस समय होती है, जब सोने के समय दर्जनों ट्रैक्टर उनके घरों के रास्ते से शोर मचाते हुए आते जाते हैं, तो लोगो के नींद में खलल उत्पन्न होता है। सरकार द्वारा इन स्थानों पर खनन की किसी तरह की ना तो पट्टे किए गए हैं ना ही ठेका दिया गया है। फिर भी मनबढ़ किस्म के ट्रैक्टर मालिक बिना रोक-टोक इस धंधे में अपनी कमाई करने में मशगूल हैं। क्षेत्र के जागरूक युवा मंच के लोगों ने इसकी आवाज कई बार उठाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जागरुक युवा मंच के सदस्य एके सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गंगा के किनारे हो रहे सफेद बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि अगर समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो इनका मनोबल दिनों दिन बढ़ता जाएगा और ये लोग भविष्य में अगर गंगा नदी में बाढ़ आती है तो आसपास के गांव के लिए खतरा उत्पन्न करेंगे। जहां खेती की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि इनके चलते जमीदोज हो सकती है। उन्होंने किसानों तथा ग्रामीणों की सुविधाओं को देखते हुए इन अवैध खनन करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने तथा उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है

Adil Ahmad

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

15 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

15 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago