Categories: Ballia

पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण है जरूरी

मु० अहमद हुसैन / जमाल

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने बताया कि जनपद में वर्षा काल के दौरान 10 लाख 26 हजार 372पौधों का रोपण किया जाएगा किया जा रहा है, जिसमें वन विभाग को 6,07,628 व अन्य विभागों को 4,18,745 पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

भवानी सिंह खंगारोत ने बताया 15 अगस्त को विशेष अभियान के तहत 5,17,284 पौधों का रोपण वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा किया जाएगा। विशेष अभियान के तहत जनसहभागिता से वृक्षारोपण सुनिश्चित कराने की तैयार की गई है, जिसमें औद्योगिक प्रतिष्ठानों इको क्लब, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी आदि से सहयोग लिया जाएगा। 15 अगस्त को वन विभाग अपने लक्ष्य का 30%  अन्य विभागो द्वारा अपने लक्ष्य का 80% पौधे रोपित करेंगे।जिलाधिकारी ने इस अभियान में सभी से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने के अपील की है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया जाना बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी ने बताया कि 15 अगस्त को वन विभाग द्वारा 1,82,288, ग्राम विकास विभाग द्वारा 91,469, राजस्व विभाग द्वारा 52,938, पंचायती राज विभाग द्वारा 52,938, आवास विकास द्वारा 4,544, औद्योगिक विकास विभाग द्वारा 6,123, नगर विकास विभाग द्वारा 9,088, लोक निर्माण विभाग द्वारा 9,886, सिंचाई विभाग द्वारा 11,456, रेशम विभाग द्वारा 2,923, कृषि विभाग द्वारा 4,544, पशुपालन विभाग द्वारा 5,056, सहकारिता द्वारा 2,304, उद्योग विभाग द्वारा 5,184, विद्युत विभाग द्वारा 5,056, माध्यमिक शिक्षा द्वारा 4,810, प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा 4,118, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 5,206, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 6,122, श्रम विभाग द्वारा 1,610, स्वास्थ विभाग द्वारा 7,190, परिवहन विभाग द्वारा 1,344, रक्षा विभाग 4,288, रेलवे द्वारा 5,590, उद्यान विभाग द्वारा 26,660 व पुलिस विभाग द्वारा 4,544 पौधों का रोपण किया जाएगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

17 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

18 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

21 hours ago