बॉदा. वकील के सर पर चोट होने से नाली से खून बह रहा था ! सड़क में नाली से आता खून देख स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी ! सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर शव को खून से लतपत व निर्वस्त्र अवस्था में पाया ! पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पोस्ट-मार्टम को भेज दिया है व स्थानीय लोगो से पूछताछ कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है !)
बाँदा के पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गाँव के निवासी बाँदा शहर के क्योटरा मोहल्ले में एक 50 वर्षीय वकील का शव उसके ही घर के अंदर पड़ा मिला । कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और घर की नाली से खून बह रहा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी ! पुलिस ने मौके में जाकर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुईं, जिसपर शव खून से लतपत मिला, वकील के सर पर चोट थी, जिससे खून बह रहा था ! स्थानीय लोगो ने बताया की मृतक का नाम रामबिहारी लखेरा है जो की बाँदा में वकील है, इन्होने शादी नहीं की थी और घर में अकेले रहता था !
बताया की वकील पैलानी थाना क्षेत्र के अलोना गाँव का रहने वाला था, इसके दो भाई है जो की बाहर रहते है ! इस घटना के बारे में अपर एसपी एल बी के पॉल ने बताया कि पड़ोसियों ने आज शाम सूचना दी थी कि कोतवाली नगर इलाके के क्योटरा इलाके के एक घर की नाली से भारी मात्रा में खून बह रहा है, किसी अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी । वकील रामबिहारी लखेरा (50) पेशे से वकील थे जो यहां काफी दिनों से रह रहे थे, इनकी शादी नहीं हुई थी जिनका शव आज उनके घर के कमरे की फर्श से बरामद किया गया । बताया की सूचना पर पुलिस ने घर के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव का पंचनाम भर पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है ! पुलिस ने बताया की दरवाजा तोड़ने पर मृत वकील के सर में चोट के निशान था व खून बह रहा था ! अपर एसपी ने कहा की घटना की जांच की जा रही है, जांच उपरान्त ही घटना के कारण का पता चल पायेगा !
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…