प्रदीप दुबे विक्की
भदोही ।। शहर कोतवाली अन्तर्गत पिपरिस गांव में कुएं में पानी निकालते समय एक किशोरी असावधानी वश कुएं में गिर गई। किशोरी के गिरते ही परिजनो में हड़कंप मच गया। आस-पास के लोगो के सहयोग से काफी प्रयास के बाद कुएं में गिरी किशोरी को कुएं से बाहर निकाला गया। लोगो ने इसकी सूचना इमरजेंसी मेडिकल टीम (ईएमटी) को दी। टीम घटना स्थल पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोरी को महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले आयी। जहां से चिकित्सको ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस बरखंडी गांव निवासी मोहनलाल बिंद की 17 वर्षीय पुत्री गंगोत्री बिंद अपने मकान के समीप कुएं से पानी निकाल रही थी। तभी वह असावधानी वश कुएं में गिर गयी। किशोरी को कुएं में गिरता देख वहां हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से किसी तरह किशोरी को कुएं से बाहर निकाला। कुएं में गिरने से किशोरी के सिर, पैर व हाथ में गंभीर चोटे आयी थी। तथा इस हादसे की सूचना ग्रामीणों ने इमरजेंसी मेडिकल टीम (ईएमटी) को दी गई। इमरजेंसी टीम के सतीश कुमार राय, चन्द्रपाल राय मेडिकल एम्बुलेंस से घटना स्थल पर पहुंच गये। तथा घायल किशोरी का प्राथमिक उपचार करते हुए नगर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय ले आये। जहां किशोरी की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…