प्रदीप देबे
भदोही जिले के भदोही कोतवाली अन्तर्गत आलमपुर नई बस्ती मुहल्ले में बीती रात एक युवती पर केरोसिन डालकर जलाने के आरोप में जिस युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी उस युवक का शव आज सोमवार की शाम वाराणसी-जंघई रेलखंड के रेवड़ा परसपुर गांव के रेलवे क्रासिंग के पश्चिमी छोर पर रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 9 बजे कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर नई बस्ती निवासी शफीक की पुत्री चांदनी की बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में जल गई थी। उसे महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय लाया गया था। जहां हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सको ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक युवती के परिजनो ने मुहल्ले के ही जाहिद नामक युवक पर युवती पर केरोसिन डालकर जलाने का आरोप लगाया था। आरोपी युवक को रात से ही पुलिस सरगर्मी के साथ तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की आरोपी युवक का शव भदोही कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी जंघई रेलखंड के रेवड़ा परसपुर गांव के रेलवे क्रासिंग के पश्चिमी छोर से लगभग 800 मीटर की दूरी पर पड़ा है। युवक के सिर में चोट के निशान दिखायी पड़ रहे हैं। आशंका जतायी जा रही है आरोपी युवक किसी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की होगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। रेलवे ट्रैक के किनारे आरोपी युवक के शव मिलने की सूचना मिलते ही मृतक युवक के मुहल्ले के काफी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…