Categories: UP

भिखारीरामपुर गांव में ट्यूबेल की नाली के पास मिला मृत युवक का शव

प्रदीप दुबे विक्की

भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र के भिखारीरामपुर गांव में एक युवक का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आज बुधवार की सुबह ट्यूबवेल चालू करने पहुंचे एक ग्रामीण ने देखा की ट्यूबवेल के नाली के समीप एक युवक का शव पड़ा है। इसकी सूचना लोगो ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भदोही पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। तथा शव का शिनाख्त कराने का प्रयास कराया गया। लेकिन ग्रामीणों द्वारा युवक की कोई पहचान नही की गई। इसी बीच ज्ञानपुर से क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। सूत्रों की माने तो क्राइम ब्रांच टीम ने मृतक युवक की शिनाख्त डंगर मुसहर ज्ञानपुर के रूप में की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिखारीरामपुर गांव के सरकारी ट्यूबवेल के नाली के किनारे ग्राम प्रधान के घर के समीप एक 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। गांव के सरकारी ट्यूबवेल नाली के समीप युवक के शव पाए जाने की सूचना गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही अभिषेक कुमार पाण्डेय सुरियावां थानाध्यक्ष सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गये। तथा मौजूद भीड़ से युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया किया गया, लेकिन ग्रामीण शिनाख्त नही कर पाये। घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां मृतक युवक की शिनाख्त ज्ञानपुर के डंगर मुसहर के रूप में की। बताया जाता है कि मृतक डांगर मुसहर चोरी के आरोप में कई बार जेल भी जा चुका है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि युवक के सिर में चोट के निशान हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। युवक की मौत कैसे हुई यह अभी कुछ कहा नही जा सकता।

aftab farooqui

Recent Posts

इसरायली सेना का लेबनान की राजधानी बेरुत के कुछ हिस्सों पर हवाई हमला

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि वो लेबनान की राजधानी के कुछ…

13 hours ago

लेबनान पर इसरायली हमले को लेकर भारत ने जारी किया अपने नागरिको के लिए और एडवाइजरी

शफी उस्मानी डेस्क: लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानोें पर इसराइल के हवाई हमलों के बाद…

13 hours ago

सीबीआई नही कर पाएगी अब कर्णाटक के मामलो की जाँच, राज्य सरकार ने वापस लिया अपनी स्वीकृति

मो0 कुमेल डेस्क: कर्नाटक सरकार ने राज्य के मामलों में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई)…

13 hours ago