बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून के बाद भी गिरफ्तारियों का सिलसिला थम नहीं रहा है. वहीं शराब मामले में हो रही इन गिरफ्तारियों में सरकारी अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हैं. ताजा मामला बिहार के सीवान जिले का है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीवान में भाजपा नेता के बेटे की गिरफ्तारी के बाद, ये दूसरा बड़ा मामला सामने आया है.
डिप्टी कमिश्नर अभय पांडेय अरेस्ट
बताया जा रहा है कि पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर को गिरफ्तार किया है. डिप्टी कमिश्नर की गिरफ्तारी शराब के साथ हुई है. उन्हें पुलिस गिरफ्तारी के बाद थाने ले आई है. मामला शुक्रवार की रात का है. थाने में गिरफ्तार डिप्टी कमिश्नर से गहरी पूछताछ की जा रही है. दरअसल वो एक शादी समारोह में शामिल होने सीवान पहुंचे थे. वहीं से उनकी गिरफ्तारी हुई है.
जिसको पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया है उनका नाम अभय पांडेय है. वो डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट पर उत्तराखंड में पोस्टेड बताए जा रहे हैं. शुरुवाती जानकारी के मुताबिक अभय पांडेय की पोस्टिंग रुड़की में है. पुलिस ने गिरफ्तारी के वक्त अभय पांडेय के पास से दो बोतल शराब भी जब्त की है. उनकी गिरफ्तारी सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र से हुई है.
उत्तराखंड के रुड़की में पोस्टेड हैं
पुलिस पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, उसके मुताबिक अभय पांडेय उत्तराखंड में सेल टैक्स डिपार्टमेंट में डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात हैं. पुलिस ने उन्हें चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. उनकी इनोवा गाड़ी से दो बोतल शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही साथ उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया गया है. गिरफ्तारी की बात की पुष्टि सीवान एसपी नवीन चंद्र झा ने की है.
आपको बता दें कि अभय पांडेय यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. वो शादी समारोह में शामिल होने के लिए यूपी से बिहार के सीवान जिले में आए थे. इसी दौरान पुलिस चेकपोस्ट पर चेकिंग में उनकी गाड़ी से शराब मिली है. मामले में अभी पूछताछ जारी है.
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…