अज़ीम कुरैशी
बिजनौर-नरपुर लूट की वारदातों से सनसनी नकली पुलिस बन कर ठगना चाहते थे चोर
कुछ उचक्के पुलिस की वर्दी एव तरह तरह के हुलिये बदल कर बे खोफ लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिसमे होटल व्यापारी किराना व्यापारी एवं बैंक उपभोक्ताओं को लूटकर फरार हो जाते है और पुलिस प्रशासन इनको पकड़ने मे नकाम असहाय दिखती नजर आ रही हे इसी का नजारा नूरपुर नगर मे देखने को मिला जब देर शाम बिजनौर पर कुछ चोर कार मे सवार पुलिस की वर्दी मे ठगी करने होटलों पर आ धमके और पुलिस का रौब दिखाते हुए होटलों मे शाराब पिलाने के नाम पर होटल स्वामी को पकड़ कर गाड़ी मे डालने का प्रयास करने लगे बाद मे होटल स्वामी से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया वही नकली पुलिस टीम जब मुख्य होटल इण्डन होटल पर पहुँचे तो उक्त होटल स्वामी को इसकी भनक लग गई और होटल स्वामी ने व्यापार मंडल के वरिष्ठ पद्धिकारी तसलीम आहमद इदरीसी को इसकी सूचना दी सूचना पाकर व्यापारी ने उक्त टिम की असलियत जान कर थाना नूरपुर निरिक्षक सुमन कुमार सिंह को इसकी सूचना दी सुमन कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुचे ही थे की नकली पुलिस टीम मौका देख कर भाग खड़े हुए नूरपुर पुलिस ने काफी दूर तक उचक्को को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उक्त बदमाश जो की नकली पुलिस वर्दी मे थे भागने मे कामयाब हो गए नूरपुर नगर के ऐसे हालात रहे तो नगर उचक्को का गढ़ बन जायेगा आखिर कब तक प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठा रहेगा, साहेब ये तो एक चिन्तनीय विषय बन गया है कहीं ऐसा न हो नकली पुलिस का शिकार हुए लोग गलती से असली पुलिस का शिकार कर बैठे
तारिक खान डेस्क: बुधवार को तिरुपति में कई श्रद्धालु तिरुमाला हिल्स स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। जहा एक…
सबा अंसारी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल…
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…