अज़ीम कुरैशी
बिजनौर घटना मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सैफपुर खादर की नूरपुर पत्रकारों ने की हमले की निंन्दा कहा आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की माँग की
घटना मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सेफपुर खादर की हे जब हिंदी दैनिक बिजनोर टुडे वरिष्ठ संपादक साजिद हुसैन अपने पिता के साथ अपनी कार से गाँव आ रहे थे अपराह्न 2:00 बजे गाँव में पहले से ही किसी बात को लेकर गाँव के लोगों मे तनाव एवं था झगड़े जेसा माहोल बना हुआ था लेकिन संपादक इस बात से अनजान थे जेसे ही वह गाँव पहुँचे सूत्रों ने बताया कि तेल व शाराब माफियाओं गाँव की मस्जिद कै पास प्रदूषण मेली डाल दी हे जिस से गाँव व मस्जिद में प्रदूषित दुर्गंध फेली हुई हे गाँव वालो ने इसका विरोध करना चाहा तो शाराब माफिया के लोग हमे मारने पीटने लगे जिसको देखते हुए संपादक सजिद हुसैन ने शराब माफियाओं से इस बारे मे बात करने के बाद किसी तरह मामले को शान्त किया लेकिन कुछ समय पश्चात माफियाओ ने फिर मस्जिद के पास प्रदूषण डाल दिया जब इसका दोबारा विरोध करना चाहा तो शारब माफियाओं ने संपादक साजिद हुसैन व उनके पिता जाफल हुसैन पर अभद्रता करते हुए लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट कर घायल कर दिया जबकी पिता जाफर हुसेन अपने बचाओ के लिये भाग रहे थे तभी पीछे दो राउंड फायर किया जिस से वह बाल बाल बचे आनन फानन मे ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और मोके पर पहुँचे थाना प्रभारी अंशूमली भारती को देख कर शराब माफिया भाग खड़े हुए तथा फरार हो गए संपादक साजिद हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर मे गाँव के ही शाहिद शफीक राशिद इसरार पुत्रगण घसीटा व आदिल आकिल पुत्रगण शाहिद आरशद पुत्र राशिद असलम पुत्र इसरार निवासी नारायणपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की माँग की थाना अध्यक्ष किरतपुर ने मुकदमा दर्ज करते हुए धारा 147,148,323, 504,व 307 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है संपादक साजिद हुसैन ने बताया की उन की किसी से कोई रंजिश नही हे और बताया की इनमे कुछ आरोपियों गुंडा ऐक्ट मे संलिप्त है इस से पुर्व भी धारा 307 मे जेल जा चुके हैं।नूरपुर नगर के पत्रकार बंधुओं ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की नूरपुर संवाददाता बिजनोर टुडै मन्नान सैफी समीऊल्लाह , प्रयाण संवाददाता संजीव जोशी शाह टाइम्स शेर सिंह। राष्ट्रीय सहारा उर्दू असरार कासमी। मशरिक उर्दू इमरान मैराजी ।पीएनएन अजीम कुरैशी। डाः इमरान सैफी। आवाम ए हिन्द शमीम राही ।पंजाब कैसरी नसीम सैफी । अमर उजाला अनिल यादव। मुजाहिद फारूकी ताजपुर शकील अहमद गोहवर। हिन्दुस्तान सचिन जनवाणी गुरूवन्त कोर आदि ने घटना की निंदा की
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…