जितेंद्र द्विवेदी
चित्रकूट उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक की राज्नीति करने चित्रकूट मऊ मानिकपुर विधायक आरके सिंह पटेल के छत्रपति साहू जी महाराज इण्टर कॉलेज में छत्रपति साहू जी महाराज की १४४वी जयंती समारोह में शिरकत करने आये. डिप्टी सीएम् और माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में मोदी और योगी के कसीदे पढ़े और साहू समाज के बीच छत्रपति साहू सरकार को पिछडो का क़रीबी ज़ाहिर करने की बेहतर कोशिश की. वहीँ बारिश ने कार्यक्रम में कीचड कीचड कर दिया.
छत्रपति साहू जी महाराज की १४४वी जयंती समारोह चित्रकूट के छत्रपति साहू जी महाराज इंटर कॉलेज रगौली में पहुंच साहू जी की प्रतिमाँ में दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुवात की;. कार्यक्रम और विद्यालय के संयोजक मऊ मानिकपुर विधायक आरके सिंह पटेल ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को माल्यार्पण कर, गीता और रामसीता की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया. दिनेश शर्मा के स्वागत कड़ी में विद्यालय की बच्चियों ने “तेरी महफ़िल में किस्मत आज़माकर हम भी देखेंगे” जैसी दिलकश क़व्वाली की प्रस्तुति कर अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विद्यालय प्रांगण में भी सियासत करने का कोई मौका नहीं छोड़ा. दिनेश शर्मा ने कहा कि विरोधियो को भाजपा सरकार पच नहीं रही है आलम ये हैं कि पूछो अब कि बार कौन चाहिए तो बोलते हैं कुछ भी हो बस मोदी नहीं चाहिए. नोटबंदी कि तरफदारी करते हुए बातों बातों में भीड़ को नोटबंदी के फायदों की टिप्स दे गए. माध्यमिक शिक्षा मंत्री होने के नाते उन्होंने पूरे प्रदेश में नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने का दावा किया उन्होंने कहा की ये उसी का परिणाम है की प्रदेश का प्रतिशत इतना बेहतर आया है जबकि पूर्व की सरकारों ने नकल करवाकर पूरे प्रदेश में बेरोज़गार बच्चो की लम्बी भीड़ कड़ी कर दी है. डिप्टी सीएम ने विद्यालय के टोपर छात्र छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया;. मीडिया से कटते हुए प्रेस वार्ता रद्द की और जैसे तैसे पूछे गए सवालों पर भी वो खुद को बचाते हुए गाडी में जा बैठे.
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…