मऊ : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थानाक्षेत्र के खैराबाद गांव निवासी दो सगे भाइयों के डबल मर्डर के मामले में शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीगाड़ी गांव के पास से तीन आरोपितों को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर खैराबाद में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की कड़ी चौकसी है।
बीते मंगलवार की रात को बनियापुर गांव स्थित एक देशी शराब की दुकान के पास दो सगे भाइयों की पुरानी रंजिश को लेकर हुई निर्मम हत्या कर दी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित सीगाड़ी गांव के पास से गंगाधर, अक्षय व मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में इन सभी आरोपितों ने हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया है। आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल खून से सना चाकू गांव के एक निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने बरामद कर लिया। यह सभी आरोपित इसी मकान में घटना के बाद से छिपे हुए थे। पुलिस इनकी धरपकड़ के लिए दर्जनों स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि एक और आरोपित नाबालिग है। उसकी भी तलाश जारी है। इन सभी अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होगी तब तक पुलिस के जवान गांव में मुस्तैद रहेंगे।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…