जीतेन्द्र द्विवेदी
हमीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में ऑनर किलिंग का सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां बेटी को प्रेमी से फोन पर बात करते देख कर बौखलाये पिता ने पहले बेटी को डंडा मार कर बेहोश कर दिया फिर उसका गला घोटकर मार डाला और इस हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए फांसी पर लटका दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने तप्तीस की तो सारे घटना क्रम से पर्दा उठ गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को अपनी कस्टडी में लेकर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है.
कहते है कि ” ये इश्क नहीं असा बस इतना समझ ली जे एक आग का दरिया है और डूब के जाना है” लेकिन इस आग के दरिया में कई लोग अपनी जान गवां देते है और कुछ गुमनामी के अँधेरे में खो जाते है ,कुछ ऐसा ही हुआ विबांर थाना क्षेत्र के भुचैना गाँव में रहने वाली 18 वर्षीय मृतका के साथ जिसे सुनकर किसी की भी रूह काप उठेगी. जी हा मृतका को अपने ही गांव में रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया था. वो समाज और परिवार कि बन्दिशो को ताक पर रखकर चोरी छिपे युवक से मुलाकात भी करने लगी लेकिन कल रात उसके पिता ने उसे अपने प्रेमी से बात करते पकड़ लिया. फिर क्या था बौखलाए पिता ने डाँडो से पिट पिट कर अधमरा कर दिया इतने में भी दिल नही भरा तो उसने गला दबाकर बेदर्दी से हत्या कर दी और फिर उसे घर में ही फांसी पर लटका कर पुरे मामले को आत्महत्या का रूप दे दिया बेटी चीखती चिल्लाकर दया की गुहार लगती रही लेकिन पिता की हैवानियत के साथ धीरे धीरे उसकी आवाज रात के सन्नाटे में शांत हो गयी.
हमीरपुर जिले के भुगैचा गाँव में रहने वाला आरोपी अपनी पत्नी, तीन बेटी और दो बेटो के साथ रहता था. आरोपी की बड़ी बेटी ने इसी साल 10 वी कक्षा पास की थी घर से बाहर पढ़ने के लिए जाने के दौरान गाँव के ही एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गये. जिसकी चर्चा गाँव में होने लगी पिता सियाराम को भी इस बात की जानकारी हुयी तो उसने उसे अपने प्रेम सम्बन्ध ख़त्म करने का दबाब बनाना शुरू कर दिया और लेकीन वह नही मानी और अपनी प्रेमी को रात में घर बुला लिया. पिता ने दोनों के साथ में देख लिया और अपनी बेटी को पकड़ कर डाँडो से मार कर अधमरा करते हुए गला दबाकर हत्या कर डाली. लडकी द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी मिलते ही मौके में पहुची पुलिस ने जब मामले की गहनता से जाँच शुरू की तो हत्या का पूरा मामला खुलकर सामने आ गया फिलहाल पुलिस ने मृतिका का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए आरोपी पिता को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है !
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…