Categories: Crime

घर से किशोरी को उठा कर प्रधान पुत्र ने अपने साथी के साथ मिल किया बलात्कार

शिवशक्ति सैनी.
हम्रीरपुर. यूपी के हमीरपुर जिले में एक गैंग रेप की घटना ने हडकंप मचा दिया है.  हमीरपुर जिले राठ में एक और बलात्कार की घटना ने हडकम्प मचा दिया है. घटना में 15 वर्षीय किशोरी को ग्राम प्रधान के पुत्र ने घर से उठाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म कियाl वही घटना 17 जुलाई की होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से आज परिजनो ने ग्रामीणों के साथ थाने का घेराव किया और पुलिस से कार्यवाही की मांग किया. थाने के घेराव की सुचना मिडिया को मिलते के साथ मौके पर पहुचे मीडिया कर्मियों को घटना का संज्ञान हुआ. इधर मीडिया में बात आने के उपरांत पुलिस विभाग ने तेज़ी दिखाते हुवे आरोपियों के घर दबिश देना शुरू कर दिया है.
घटना के सम्बन्ध में पीडिता के पिता ने बताया कि घटना 16 जुलाई 2018 की है. जब दबंगों ने किशोरी के साथ गैंगरेप करके सुनसान स्थान पर छोड़ दिया.किशोरी किसी तरह अपने मामा के घर पर पहुंची और अपनी पूरी दास्तान परिवारजनों को बताई. जिस के तुरंत बाद ही परिजनों ने कोतवाली राठ में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पीड़ित किशोरी के परिवार का कहना है कि 17 तारीख को तहरीर देने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और उल्टा किशोरी को ही डरा धमका कर वापस कर भगा दिया गया.
पीड़ित किशोरी का कहना है कि वह इसके बाद सीओ राठ और हमीरपुर पुलिस कप्तान के यहां  गुहार लगा चुकी है. उसकी कहीं सुनवाई हो रही है. अंततः न्याय की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ 21 जुलाई 2018 को गांव के सैकड़ों लोगों ने थाने पहुच कर न्याय की मांग किया. परिजनों का कहना था कि अगर हमारी मांग पर न्याय नहीं मिला तो हम यहां आत्मदाह कर लेंगे.
इधर मामला मीडिया में उछलते देख पुलिस हरकत में आई और  थाना कोतवाली राठ में तुरंत ही ग्राम सरसेडा़ में आरोपी के घर पर दबिश दी गई.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की बात कह रही है
pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago