वाराणसी. दिनांक 26/07/18 को प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार मिश्रा मय हमराह कर्मचारीगण उ.नि. श्रीप्रकाश सिह, कमल भूषण राय , राजू कुमार, आरक्षी मुन्ना सिह, आरक्षी कमल कुमार प्रजापति, आरक्षी जितेन्द्र सिह के द्वारा तलाश वांछित अपराधी एवं शान्ति व्यवस्था ड्यूटी हेतु क्षेत्र मे मामूर थे कि तभी जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि आप के क्षेत्र मे खादिम शोरुम मलदहिया व मेडिकल स्टोर लहुराबीर मे जो चोरी हुआ है उससे सम्बन्धित अपराधी राजनारायण पार्क बेनियाबाग गेट के सामने मौजूद है
इस सूचना पर विश्वास कर निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के बेनियाबाग राजनारायण पार्क के पास पहुचा तो फैन्टम के कर्मचारीगण आरक्षी अवधेश कुमार व आरक्षी बृजबिहारी ओझा वहां मौजूद थे सम्पूर्ण पुलिस बल को लेकर पैदल ही राजनारायण पार्क की तरफ बढे ज्यो ही बांये मुडे मुखबिर खास द्वारा इशारा करके बताया गया कि सामने जो सांवला व्यक्ति बैठा है वही करन है जो खादिम शोरुम व मेडिकल स्टोर लहुराबीर मे चोरी किया है इस इशारे पर पुलिस वाले हिकमत अमली से 10 -15 कदम जाते जाते समय 18.10 बजे पकड किया गया जिसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम करन पुत्र स्व दीपक निवासी मकान नम्बर 104/09 कांशीराम आवास थाना शिवपुर जनपद वाराणसी हाल पता दुर्गा कुण्ड काली मंदिर के पास थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी बताया
पूछताछ पर बताया कि मेरे ऊपर शिवपुर थाने से गैगस्टर लगा है इस लिए मै लुक छिप कर रह रहा हूं । खादिम शोरुम मलदहिया व मेडिकल स्टोर लहुराबीर मे चोरी करने की बात कुबूल किया। यह विश्वास होने पर कि मुकदमा अपराध संख्या 151/18 धारा 380/411 भादवि व मु.अ.सं.153/18 धारा 380/411 भादवि का अभियुक्त है ।अभियुक्त करन उपरोक्त को हिरासत पुलिस लिया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त का नाम व पता-
करन पुत्र स्व दीपक निवासी मकान नम्बर 104/09 कांशीराम आवास थाना शिवपुर जनपद वाराणसीहाल पता दुर्गा कुण्ड काली मंदिर के पास थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी
बरामदगी का विवरण-
1-मु.अ.सं.151/18 धारा 380/411 भादवि मे 1470 रुपया बरामद व मु.अ.सं.153/18 धारा 380/411 भादवि मे 610 रुपया बरामद ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1-मु.अ.सं. 97/18 धारा- 3(1)उ.प्र. गैगस्टर एक्ट थाना शिवपुर वाराणसी
2-मु.अ.सं.666/17 धारा -457/380/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
3-मु.अ.सं.689/17 धारा-380/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
4- मु.अ.सं. 759/17 धारा- 380/411 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
5-मु.अ.सं.26/18 धारा-401 भादवि थाना शिवपुर वाराणसी
6-मु.अ.सं. 27/18 धारा 41/411/414 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी
7- मु.अ.सं.151/18 धारा 380/411 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी
8- मु.अ.सं.153/18 धारा 380/411 भादवि थाना चेतगंज वाराणसी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक अजित कुमार मिश्रा,
2.उ.नि. श्रीप्रकाश सिह,
3.उ.नि. कमल भूषण राय ,
4.उ.नि. राजू कुमार ,
5.आरक्षी मुन्ना सिह, कमल कुमार प्रजापति, अवधेश कुमार, जितेन्द्र सिह, बृजबिहारी ओझा थाना चेतगंज, वाराणसी
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…