Categories: Crime

एटीएम से पैसे चुराने वाले अंतर्राज्जीय गैंग के तीन शातिर बदमाश मय अवैध असलहा सहित चढ़े पुलिस के हत्थे

अनुपम राज

वाराणसी. आज दिनांक 27.07.2018 को थाना सारनाथ प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी को सूचना मिली कि एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकलने वाले गैंग के तीन शातिर बदमाश अवैध असलहे संग सिंहपुर पुलिया के पास मौजूद है। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक सारनाथ पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आज सुबह 04.30 बजे सिंहपुर पुलिया रिंग रोड वहद ग्राम सिंहपुर से तीन शातिर बदमाश को 01 अदद पिस्टल, 02 अदद जिन्दा कारतूस 9mm, एक अदद तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 05 अदद A.T.M चोरी का, एक अदद चोरी का मोबाइल, 03 अन्य मोबाइल, रूपया 2345/- नगद व एक अदद मोटर साइकिल चोरी के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण से विधिवत पूछताछ से ज्ञात हुआ कि इन तीनो के अतिरिक्त इस गैंग में इनके साथ आपराध में काम करने वाले बबलू कुरैशी निवासी पक्की बाजार व रिकी खान निवासी बड़ा लालपुर है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है

अपराधियों की कार्यविधि

ये सभी लोग जनपद एवं अन्य जनपदों, राज्यों के भिन्न-भिन्न एटीएम मशीनो पर कतार में व आस-पास खड़े होकर महिला व बुजुर्गो को अपना शिकार बनाते है, एटीएम मशीन की स्क्रीन व की पैड को जाम कर एवं एटीएम कार्ड को धोखे से बदल देते है एवं एटीएम कार्ड धारक को पता चलने से पहले या तो उस एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसे निकाल लेते है या तो बड़े शो रुमो में जाकर खरीददारी कर लेते है। उपरोक्त गैंग विगत चार से पांच सालों में उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखण्ड के विभिन्न जनपदों के बड़े शहरो में सैकड़ो घटनाओं को अंजाम दे चुके है। जिसके सम्बन्ध में जांच चल रही है। जनपद वाराणसी में सिगरा, भेलूपुर, रामनगर, मण्डुआडीह, कैण्ट, शिवपुर, सारनाथ, आदमपुर इत्यादि थाना क्षेत्रों में विभिन्न एटीएम मशीनों से तमाम एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी की घटनाओं को स्वीकार किया है। फरार अभियुक्त बब्लू कुरेशी व रिंकी खान की गिरफ्तारी हेतु टीमे रवाना है। उपरोक्त घटना से कमाये हुये पैसो को यह गिरोह महंगे होटलो में पार्टी करने व महंगी गाडियों को खरीदने का काम करते है।

बरामदगी का विवरण-

1. एक अदद पिस्टल 02 अदद जिन्दा कारतूस 9mm
2.एक अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. पांच अदद A.T.M चोरी
4. एक अदद चोरी का मोबाइल व 03 अन्य मोबाइल
5. एक अदद मोटर साइकिल चोरी की
6. 2345/- रुपया नगद

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी थाना सारनाथ, वाराणसी
2. Si सन्तोष कुमार यादव थाना सारनाथ, वाराणसी
3. Si/UT सन्तोष कुमार थाना सारनाथ, वाराणसी
4.का0 1144 घनश्याम सिंह थाना सारनाथ, वाराणसी
5. का0 3005 धनंजय राय थाना सारनाथ, वाराणसी
6.का0 799 अमित कुमार राय थाना सारनाथ, वाराणसी
7. का0 2124 बूटा यादव थाना सारनाथ, वाराणसी
8.का0 0926 प्रेम सिंह थाना सारनाथ, वाराणसी
9.का0 468 मनोज कुमार यादव थाना सारनाथ, वाराणसी

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम-

1- प्रदीप कुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र स्व0 शिवजीत सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर, थाना कैण्ट, जनपद- वाराणसी उम्र-32 वर्ष
2- समीर खांन उर्फ सोनू पुत्र स्व0 मोहम्मद सिद्दकी निवासी ग्राम लेढूपुर मुस्लिम बस्ती बलुआ रोड थाना सारनाथ, जनपद- वाराणसी उम्र-28 वर्ष
3- आफताब खान उर्फ समी पुत्र जफर सादिक खां निवासी सा0 2/82 अर्दली बाजार डिठोरी महल, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी उम्र-23 वर्ष

अपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 115/18 धारा 420/406 IPC थाना सिगरा जनपद वाराणसी
2. मु0अ0सं0 03/18 धारा 420 IPC व 65/66CIT Act थाना रामनगर, वाराणसी
3. मु0अ0सं0 343/18 धारा 420/379 IPC थाना सारनाथ, वाराणसी
4. मु0अ0सं0 334/18 धारा 420 IPC व 66 IT Act थाना मण्डुआडीह, वाराणसी
5. मु0अ0सं0 343/18 धारा 420/379IPC थाना-सारनाथ, वाराणसी
6. मु0अ0सं0 345/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना-सारनाथ, वाराणसी
7. मु0अ0सं0 346/18 धारा 41/411/414 IPC थाना सारनाथ, वाराणसी

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago