गाजियाबाद / लोनी कोतवाली के अशोक विहार कॉलोनी से एक मकान की खिड़की तोड़कर चोर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व तीन लाख रुपए की नकदी ले उड़े। गृह स्वामी ने अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के यहां दिल्ली गया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज त्यागी पुत्र कृष्ण त्यागी पत्नी शालु, बेटे वंश व बेटी वंशिका के साथ अशोक विहार कॉलोनी में रहता है। वह घर के नीचे बनी दुकान में त्यागी टाइल्स पैंट्स के नाम से दुकान चलाता है। शनिवार शाम चार बजे अनुज अपने परिवार के साथ दिल्ली होलंबीकला किसी रिश्तेदार के यहां गया हुआ था। वह रात में घर नहीं लौटा। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए दूसरी मंजिल पर बने घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और कमरे में रखी अलमारी व घर के नीचे बनी दुकान का गल्ला तोड़कर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व तीन लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह 7 बजे जब अनुज का छोटा भाई विपिन दुकान खोलने के लिए पास के गांव पंचलोक से आया तो उसे चोरी की घटना का पता चला।इसके बाद उसने सौ नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही अनुज को भी पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद अनुज भी अपने परिवार सहित अपने घर अशोक विहार पहुंच गया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…