बहराइच. आज दिनांक-07/07/2018 को पुलिस अधीक्षक सभाराज के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज दिनेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व में मुकदमा अपराध संख्या-95/18 धारा 302 IPC के वांछित अभि0 रंगीले मिश्र उर्फ जय प्रकाश उर्फ राम सदन मिश्र पुत्र स्व0 घनश्याम मिश्र निवासी नि0 ग्रा0 बसभरिया थाना कौड़िया जिला गोण्डा हालपता वेसिया रमनगरा थाना विश्वेशवर गंज जिला बहराइच को दिनांक- 07/07/2018 समय 14.10 बजे इलाहाबाद क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक लौकाही थाना हुजूरपुर से गिरफ्तार किया गया।
अभि0 उपरोक्त द्वारा 25/06/2018 की रात्रि में ग्रा0 कटका मरौठा में आई बारात में सोनू तिवारी के साथ दुरचार करने में असफल होने पर सोनू तिवारी की गला दबाकर हत्या कर दी । तथा इससे पूर्व भी अभि0 रंगीले मिश्र द्वारा दिनांक 03 मई 2018 को सोनू तिवारी के साथ दुराचार करने का प्रयास किया जा चुका था । तथा वर्ष 2013 मे अभि0 द्वारा ग्रा0 परसा मौजा फरेन्दा शुकुल थाना खरगुपुर जिला गोण्डा मे बारात के कार्यक्रम मे अपने पार्टी के साथ आया था जहाँ 09 वर्ष के लड़के को सौच के बहाने बहला फुसला कर उसके साथ दुराचार किया । अभि0 रंगीले मिश्र के खिलाफ अन्य अपराध है जिसका अपराधिक इतिहास निम्न हैः-
अभि0 का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0- 08/13 धारा 374,506 भा0द0वि0 व 3(2)5 SC/ST Act थाना खऱगुपुर जिला-गोण्डा
2. मु0अ0सं0- 50/17 धारा 498A,436, IPC व व ¾ DP Act थाना कौड़िया बाजार जिला गोण्डा
3. मु0अ0सं0- 110 G Act थाना कौड़िया बाजार जिला गोण्डा
4. मु0अ0सं0-181/11 धारा 41/109 थाना कौड़िया बाजार जिला गोण्डा
5. मु0अ0सं0- 92/18 धारा 147/452/323/504 IPC थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच
6. मु0अ0सं0-95/18 धारा 302 IPC थाना हुजूरपुर जिला बहराइच ।
अभि0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु रवाना किया गया ।
गिरफ्तारी टीम :- 1. SHO नवीन कुमार मिश्र
2. SSI जे0पी0सिंह
3. का0 विकास मिश्र
4. का0 अर्पित तिवारी
5. म0आ0 अंजली पाल
6.म0आ0 कुसुम शर्मा
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…