Categories: BalliaCrime

05 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ 05 वाहन चोर को गिरफ्तार

मु० अहमद हुसैन / जमाल

बलिया. पुलिस अधीधक बलिया द्वारा वाहन चोरी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 22/07/2018 को जनपद बलिया की कोतवली पुलिस को 05 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।

दिनांक 22/07/2018 को जरिये मुखबिर उ0नि0 बृजेश शुक्ला चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज को सूचना मिली कि 05 व्यक्ति दो मोटर साइकिल पर सवार होकर बलिया शहर की तरफ आ रहे है जो मोटर साइकिल चोर है व जिस वाहन से आ रहे है वह भी चोरी की है मुखविर की बातों पर विश्वास करके उ0नि0 वृजेश शुक्ला व उ0नि0 संजय कुमार उपाध्याय मय हमराह द्वारा वैशाली तिराहा पर आकर माल्दहपुर की तरफ से आने वाली मोटर साइकिल की चेकिंग करने लगे कुछ ही देर बाद दो मोटर साइकिल सामने की तरफ से आते हुए दिखाई दी जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगण भागने लगे, किसी तरह पीछा करके अभियुक्त 1- प्रवीण कुमार राजभर उर्फ गोलु पुत्र शिवानन्द राजभर निवासी हरिकोट लाला का छपरा थाना सुखपुरा बलिया 2- जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनु पुत्र दयाशंकर राय निवासी हरिकोट लाला का छपरा थाना सुखपुरा बलिया 3- संतोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया 4- संतोष सिंह उर्फ रामदास पुत्र रविकान्त सिंह ग्राम जजौली थाना भीमपुरा बलिया 5- निर्मल सिंह उर्फ चित्तू पुत्र स्व0 शमशेर बहादुर सिंह ग्राम भीमपुरा न०1 थाना भीमपुरा बलिया को गिरफ्तार किया गया

मोटर साइकिलों का कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके मौके से 1- हिरो ग्लैमर मोटर साइकिल रंग लाल काला UP60-Q-56-5989, 2-हिरो सुपर स्पेलन्डर रंग काला बिना नं० प्लेट को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा पांचो व्यक्तियों से वाहनों के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि और मोटर साईकिले निर्मल सिंह उर्फ चित्तू के घर छिपा कर रखी गयी है जहा से 3-पैशन प्लस रंग नीला काला बिना नं० प्लेट 4- आई स्मार्ट रंग नीला काला व सफेद बिना नं० प्लेट 5- मोटर साइकिल रंग लाल काला प्लसर UP 60- 6372 बरामद हुई । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वाहनों को चोरी करके फर्जी कागजात तैयार करके फर्जी नं० प्लेट लगाकर हमलोग 15 से 20 हजार में बेच देते है उपरोक्त के सन्दर्भ में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 296/18 धारा 41/411 / 413/ 414/ 419/ 420/ 467/ 468/ 471 का अभियोग पंजीकृत कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- प्रवीण कुमार राजभर उर्फ गोलु पुत्र शिवानन्द राजभर निवासी हरिकोट लाला का छपरा थाना सुखपुरा बलिया
2- जितेन्द्र कुमार उर्फ सोनु पुत्र दयाशंकर राय निवासी हरिकोट लाला का छपरा थाना सुखपुरा बलिया
3- संतोष चौहान पुत्र अनिल चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना भीमपुरा बलिया
4- संतोष सिंह उर्फ रामदास पुत्र रविकान्त सिंह ग्राम जजौली थाना भीमपुरा बलिया
5- निर्मल सिंह उर्फ चित्तू पुत्र स्व0 शमशेर बहादुर सिंह ग्राम भीमपुरा न०1 थाना भीमपुरा बलिया
बरामदगी-
1- हिरो ग्लैमर मोटर साइकिल रंग लाल काला UP60-Q-56-5989,
2-हिरो सुपर स्पेलन्डर रंग काला बिना नं० प्लेट
3-पैशन प्लस रंग नीला काला बिना नं० प्लेट
4- आई स्मार्ट रंग नीला काला व सफेद बिना नं० प्लेट
5- मोटर साइकिल रंग लाल काला प्लसर UP 60- 6372

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

24 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

2 days ago