सरताज खान
गाजियाबाद / दिन दहाड़े दिल्ली-सहारनपुर रोड़ पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दाल-चावल के व्यापारी को गोली मारकर 1 लाख 95 हजार रुपए की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया।जहां से उसे एमएमजी जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर जिला अस्पताल भेजे गए घायल व्यापारी को वहां भी इलाज नहीं मिला। अस्पताल ने दो टूक कह दिया कि उनके यहां गोली के इलाज की व्यवस्था नहीं है। इस पर परिजनो ने घायल को नरेंद्र मोहन अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार दिल्ली के जहौरीपुर एक्सटेंशन निवासी देवेंद्र पुत्र मंगलसेन दाल-चावल के थोक व्यापारी है। उनकी निशू ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अपनी फर्म है। वह लोनी क्षेत्र में छोटे दुकानदारों को दाल-चावल की सप्लाई करते हैं। अक्सर वह लोनी क्षेत्र में कलेक्शन के लिए आते रहते हैं। सोमवार को भी वह लोनी क्षेत्र में कलेक्शन के लिए आए। उन्होंने लोनी की कई कॉलोनियों में दुकानदारों से माल के पैसे कलेक्ट किये। आखिर में वह पूजा कॉलोनी से पैसों का कलेक्शन कर वापिस अपने घर जोहरीपुर एक्सटेंशन स्कूटी एक्टिवा से जा रहे थे।जैसे ही वो करीब ढाई बजे दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर लोनी कोतवाली क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी के सामने पहुंचे , इस दौरान पीछे से बाइक सवार नकाबपोश दो बदमाशों ने साइड मारकर उसकी स्कूटी गिरा दी। जब तक वह संभल पाते इसी बीच बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर उसमें रखा रुपयों से भरा थैला निकाल लिया। पीडित के भतीजे अनुज ने बताया कि थैले में विभिन्न दुकानदारों के कलेक्शन की गई 1 लाख 95 हजार रुपए की नकदी थी। जिसे लेकर बदमाश मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद देवेंद्र ने सामान्य स्थिति होने पर अपने मोबाइल से सौ नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल देवेंद्र को सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना के संबंध में पीडित व्यापारी के भतीजे अनुज ने लोनी कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। इस संबंध में सीओ लोनी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की सुरागकशी की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। बता दे कि दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों एंव कारोबारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…