Categories: GaziabadHealthSpecial

गाजियाबाद-साहेब बच्ची के ऑपरेशन के लिए एक लाचार मां अपनी किडनी बेचने को तैयार

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मुस्तफाबाद नियर जामा मस्जिद के पास सन्नो पुत्री अब्दुल हनीफ की शादी 8 वर्ष पूर्व चिरोड़ी गाँव बैंक वाली गली के मौसम पुत्र सराजु उर्फ सरोज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही मौसम व मौसम के परिवार वाले दान दहेज कम लाने की वजह से सन्नो को तंग व परेशान करते थे। सन्नो के 3 बच्चे 2 लड़की व 1 लड़का है। सन्नो के पति मौसम का किसी दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके कारण आए दिन सन्नो का पति सन्नो से छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करता रहता था। लेकिन करीब 5 माह से मौसम पत्नी व बच्चों को छोड़कर अपने घर चिरोड़ी से फरार है। पति के फरार होने के बाद मौसम के माँ बाप व परिवार वालो ने सन्नो को घर से निकाल दिया। अब सन्नो अपने तीनो बच्चों को लेकर अपने मायके में रह रही है। सन्नो की बड़ी पुत्री शिया का एक ऑपरेशन हो चुका है। लेकिन अभी दूसरा ऑपरेशन भी होना है। सन्नो के माँ बाप गरीब होने के कारण सन्नो की पुत्री शिया के इलाज के लिए रुपये का इन्तजाम नही कर पा रहे है। जिसके कारण सन्नो ने अपनी बच्ची का ऑपरेशन कराने के लिए अपनी किडनी बेचने का इरादा बनाया है।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

2 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago