Categories: Special

साहाब शिकायत बहुत हुई नही सुधर रहा विधुत विभाग

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी लगता है लोनी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण नहीं किए जाने की आदत सी बन गई है। नतीजन गुस्साए लोग विभाग के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन को मजबूर हो जाते हैं। इसी कड़ी में अब कृष्णा विहार कॉलोनी वासियों का भी आरोप है कि कॉलोनी में विद्युत पोल टूटा पड़ा है तथा तार मुख्य मार्ग के धरातल को छू रहे हैं। मामले में विभागीय अधिकारियों को कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी वह इस ओर से आंखें बंद किए बैठे हैं। लगता है उन्हें किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है।

उक्त कॉलोनी के फेस-2 में रहने वाले पीड़ित उपभोक्ताओं का आरोप है कि कॉलोनी में टूटे विद्युत पोल व नीचे तक लटके तारों की समस्या का समाधान कराने के लिए संबंधित अधिशासी अभियंता विद्युत खंड तृतीय इंद्रप्रस्थ टिला शाहबाजपुर को कई बार मौखिक और लिखित शिकायती पत्र देकर उन्हें ठीक करने के लिए आग्रह किया जा चुका है मगर आजतक उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है। कॉलोनी वासियों ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र में कोई दुर्घटना घटित होती है या किसी जान माल की क्षति पहुंचती है तो उसके लिए पूर्ण रूप से विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा। और कालोनीवासी मजबूरन कोई भी बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।

दो दिन पूर्व के विरोध से नहीं लिया सबक

आए दिन लोगों का विरोध झेलने वाले विद्युत विभाग की मनमानी व लापरवाही का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2 दिन पूर्व प्रेम नगर कॉलोनी के लोगों का कड़ा विरोध झेलने के बाद भी उनकी कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया है।

बता दे कि कॉलोनी से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के तार की अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद भी उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। जबकि टार टूटने से कॉलोनी की विधुतापूर्ती भी बाधित हो गई थी। नतीजन बिगड़ती दिनचर्या में उन्हें पिने के पानी को भी परेशान होना पड़ा। विभाग द्वारा तार ठीक नही कराये जाने से आखिर लोगो के सब्र का बांध टूट गया और गुस्साए लोगों ने बलरामनगर के बिजली घर पर हंगामा करते हुये वहा टाला जड़ दिया था।

यदि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपना रवैया नही बदला तो उन्हें लोगो का इसी प्रकार विरोध झेलना होगा। जिसके भविष्य में कुछ भी परिणाम हो सकते हैं। अब देखना ह कि कृष्णा बिहार के लोगो की समस्या का कब और क्या समाधान हो पाता हैं।

pnn24.in

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

1 hour ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago