सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मुस्तफाबाद कालोनी स्थित एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक ने क्लास के सभी बच्चों के शौर मचाने पर पनिसमेंट के देते हुए पंखा बंद कर कमरे में केद कर दिया। अध्यापक बच्चों को केद कर स्कूल की दूसरी कक्षा में जा बैठा। इस दौरान दो छात्र बेहोश हो गए। करीब 2 घटे बाद बच्चों के शौर मचाने पर अध्यापक ने गेट खोला। छात्राओं के बेहोश होने की सूचना पर परिजन स्कूल पहंचे। दोनों छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया। गुस्साई परिजनों ने चौकी में अध्यापक के खिलाफ तहरीर दी और स्कूल पहुंच हंगामा काटा।
इकराम नगर कालोनी निवासी शकील खान पत्नी इस्मत जहाँ बैटे अयान(12) और बेटी ईशा(10) के साथ रहते है। वहीं टोली मौहल्ला निवासी परवेज पत्नी, बेटी फरहात के साथ रहते है। दोनों परिवारों के बच्चे मुस्फाबाद कालोनी स्थित प्राइमरी स्कूल में पढ़ते है। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह स्कूल में कक्षा 5 के अध्यापक ने क्लास के सभी छात्र छात्राओं को शौर मचाने पर क्लास रूम में बंद कर दिया। अध्यापक ने क्लास रूम का पंखा और खिड़की भी बंद कर स्कूल के बाहर जा बेठी। 2 घंटे बाद बच्चों के शौर मचाने पर अध्यापक ने गेट खोला। इस दौरान दो छात्राएं बेहोस हो गई। बेहोस होने की सूचना पर पहुंचे परिजनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन स्कूल पहंचे। लेकिन स्कूल का ताला बंद था।
एसडीएम सतेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल में बच्चों के बेहोस होनी की सूचना मिली है। मामले में एबीएसए को जांच करने के लिए निर्देश दिए है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एबीएसए करूणा शर्मा ने बताया कि अध्यापक से एक बच्चे के बेहोस होने की सूचना मिला है। पहाड़े पढ़ाते समय छात्रा बेहोस हो गई थी। जिसकों पास के दवाई घर से दवा दिला दी गई थी। करूणा शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सोमवार को स्कूल खुलने पर घटना का पता चलेगा।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…