Categories: Gaziabad

हर्ष फायरिंग में युवक के गोली लगने से मौत परिवार में कोहराम

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी शांति नगर कॉलोनी में रविवार रात पार्टी चलने के दोरान फायरिंग में युवक के गोली लग गई। आनन फानन में परिजनों ने युवक को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इंद्रापुरी निवासी अंकुर उर्फ मोनू गुप्ता (35) परिवार के साथ रहता था। वह कालोनी में ही मोबाइल की दुकान चलाता था। रविवार को वह पेत्रिक गांव छपरोली गांव मे भंड़रा कर शाम को शांति नगर कॉलोनी अपने निवास पर पहंचे था। रात के समय पड़ोस में वह अपने एक रिश्तेदार के यहां नामकरण संस्कार कार्यक्रम में गया था। जहां वह अपने दोस्त और रिश्तेदारों के साथ पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर रहे I दोस्तों में फायरिंग करने को लेकर पिस्टल की खींचातानी शुरू हो गई। इस दौरान अचानक चली गोली अंकुर गुप्ता के पेट में जा लगी गोली लगने से कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया दोस्तों रिश्तेदारों ने अंकुर गुप्ता को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंची बॉर्डर थाना प्रभारी रोजन त्यागी ने घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं बयानों और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

15 hours ago