सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी में बुधवार शाम से लगातार हो रही बारिश के कारण इलाके में हर तरफ बस पानी-पानी दिख रहा है। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जगह-जगह भारी जल भराव हो गया है। इसके अलावा लोनी-गाजियाबाद मार्ग पर भी पानी भर गया। नगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियां जलभराव के चलते जलमग्न हो गई है। कॉलोनियों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। जलभराव के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
बता दें कि क्षेत्र में बुधवार शाम से रह-रहकर लगातार बारिश हुई। जिसके कारण नगरपालिका क्षेत्र की कृष्णा विहार, राम विहार, राहुल गार्डन, नीलम फैक्ट्री सौ फूटा रोड़, खन्ना नगर, आर्य नगर, रुप नगर, बलराम नगर, राजधानी इन्क्लेव, मुस्तफाबाद, आदेश नगर, न्यू विकास नगर, डीएलएफ अंकुर विहार, वेद विहार, संगम विहार, पूजा कॉलोनी ,खुशहाल पार्क ,राजीव गार्डन आदि सहित अनेकों कॉलोनियों में जल भराव के चलते बाढ जैसे हालात पैदा हो गये। जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।
सड़कों पर लबालब पानी से वाहनों का निकलना मुश्किल
क्षेत्र के मुख्य मार्ग दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शांतिनगर से लेकर बलराम नगर तक व अशोक विहार के सामने कई-कई फीट पानी भर गया। जिसके कारण इस मार्ग से वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया। जिसके चलते जाम की भी समस्या उत्पन हो गई। लोनी-गाजियाबाद मार्ग पर भी कस्बा चौकी के सामने भारी जल भराव के कारण इस मार्ग से गुजरने में वाहन चालकों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
सीएचसी में भरा पानी मरीज परेशान
लोनी सीएचसी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में रोगी उपचार के लिए पहुंचते है। लेकिन बुधवार शाम से हो रही बारिश के चलते सीएचसी परिसर में घुटनों-घुटनों तक पानी भर गया है। जिसके कारण यहां उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों भारी कठिनाई उठानी पड़ी है। ओपीडी तक पहुंचने में रोगियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बिजली घरों में भरे पानी से विद्युत आपूर्ति ठप
रुप नगर, बलराम नगर व नाईपुरा आदि बिजली घरों में भी लबालब पानी भर गया। जिसके चलते नगरपालिका क्षेत्र की अधिकांश कॉलोनियों में बिजली गुल रही। जिससे लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी है। इस संबंध में नगरपालिका ईओ शालिनी गुप्ता ने बताया कि जहां जल भराव की समस्या ज्यादा गंभीर है , वहां पंप सेट लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है। नगरपालिका क्षेत्र में जल निकासी समस्या का स्थाई समाधान के लिए योजना तैयार जा रही है।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…