विकास राय
गाजीपुर। वाराणसी वाया गाजीपुर बलिया रेल मार्ग पर 15 जुलाई से इलेक्ट्रिक इंजन की ट्रेनें नियमित दौड़ने लगेंगी। यह जानकारी संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहले ही दे चुके हैं। इलेक्ट्रिक लाइन शुरू होने का फायदा गाजीपुर के लोगों को एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन का हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि वाराणसी सिटी और बलिया के बीच चलने वाली इस नई मेमू पैसेंजर ट्रेन को 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे।
इस ट्रेन का नियमित परिचालन दूसरे दिन से शुरू होगा। यह ट्रेन बलिया से सुबह पौने पांच बजे खुलेगी। सागरपाली, फेफना, चितबड़ागांव, ताजपुर डेहमा, करीमुद्दीनपुर, ढो़ंढ़ाडीह, यूसुफपुर, शहाबाजकुली, गाजीपुर घाट, गाजीपुर सिटी, आंकुशपुर, सहेड़ी हाल्ट, नंदगंज, बासुचक हाल्ट, तरांव, सैदपुर भितरी, सिधौना रामपुर हाल्ट, रजवाड़ी, कादीपुर, सारनाथ स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 8.20 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। वाराणसी सिटी से वापसी के लिए यह ट्रेन शाम 5.40 बजे प्रस्थान करेगी और बीचे के स्टेशनों पर रुकते हुए गाजीपुर सिटी 7.25 बजे पहुंचेंगी। इस ट्रेन का बलिया पहुंचने का समय 9.20 बजे होगा। देखा जाए तो वाराणसी-गाजीपुर-बलिया के बीच यह छठवीं पैसेंजर ट्रेन होगी।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…