Categories: GhazipurUP

दसवी पुण्यतिथि पर याद किये गये वाल्मिकी राय

विकास राय.

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह दुबिहां मोड स्थित मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर स्थित विनायक प्रोडक्ट पर इसके संस्थापक स्व मनोज कुमार राय उर्फ बाल्मिकी राय के दसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें बडी ही श्रद्धा पूर्वक याद किया गया।21 जुलाई 2967 और पुण्यतिथि भी 21 जुलाई 2008 है।इसे भी लोग एक अद्भुत संयोग मानते है।

उपस्थित लोगों ने माल्यार्पण एवम पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।लोगों ने प्रमुख समाजसेवी मनोज राय के साथ ब्यतीत किये उन पलों को याद किया और कहा की आप आज भी हम लोगों के दिल और दिमाग में सदैव मौजूद रहते है।बिनायक प्रोडक्ट के प्रोपराइटर दिनेश राय गुड्डू ने कहा की आपके आशिर्वाद से ही बिनायक प्रोडक्ट क्षेत्र में अपनी पहचान और विश्वसनीयता बनाये रखने में सफल है।इस श्रद्धांजलि सभा में शिव कुमार राय आइ टी आइ करीमुद्दीनपुर के प्रबंधक सुधाकर राय,श्याम बहादुर राय,शिब्बू मिश्रा, प्रताप नारायण मिश्रा, अनिल राय साधू जी,अवनीश राय,अनिल राय,अरबिंद कश्यप,अक्षय कनौजिया, पप्पू सिंह,जयशंकर राय,ब्रजभूषण राय,राजेश कुशवाहा, सुलेमान, जहांगीर, अशोक, शहीद, बडक मिश्रा, मिथिलेश राय समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।सभी आगन्तुको के प्रति आभार दिनेश राय गुड्डू के द्वारा ब्यक्त किया गया।

pnn24.in

Recent Posts