Categories: GhazipurPoliticsUP

गाजीपुर – रौज़ा क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निस्तारण हेतु किया अधिकारियो सहित मंथन

विकास राय

गाजीपुर। रौजा क्षेत्रवासियों के लिए जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या बरसात के दिनों में विकराल रूप धारण कर चुकी है, आज मात्र हल्की बारिश में ही रौजा के विभिन्न कालोनियों में जैसे मिश्रौलिया, चंदननगर, कैलाशपुरी एवं हनुमानगढ़ी में नाली व घरों के नाबदान का पानी घरों के अंदर तक पहुंच चुका है। सड़क गहरी झील बन चुकी है। जलजमाव की समस्या रौजावासियों की सबसे बड़ी समस्या रही है, जिससे क्षेत्रवासियों का बारिश के बाद सामान्य जनजीवन दुर्लभ हो जाता है।

जब रौजा के लोगों ने इस समस्या को केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि सुनील सिंह से अवगत कराया तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर सदर उपजिलाधिकारी शिव शरणप्पा तथा क्षेत्रीय लेखपाल एवं ग्राम प्रधान को साथ लेकर रौजा क्षेत्र के विभिन्न कालोनियों का निरीक्षण किया तथा उपजिलाधिकारी को पूरी स्थिति से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी सदर ने त्वरित इस पर कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को उचित निर्देश दिया। इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री सुमित तिवारी, अभिनव सिंह छोटू एवं भाजयुमो आईटी संयोजक रंजन तिवारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts