रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी कोतवाली के नदवासराय निवासी महेश पुत्र लालचंद ने सोमवार को गांव के ही 4के विरुद्ध रविवार की देर शाम को स्वम व पत्नी को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार महेश के बच्चों के साथ प्रभु पुत्र रूपचंद्र के परिवार के बच्चों में रविवार की शाम 6बजे विवाद हो गया।इसको लेकर प्रभु पुत्र रूप चंद्र और इनके पुत्रो अर्जुन,किशन,रामानन्द ने मूगरा से मार पीट कर महेश व इनकी पत्नी निर्मला को गम्भीर रूप से घायल कर दिया।सिर में चोट लगने के कारण निर्मला बेहोश हो गई।सभी को तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में लाया गया।जहाँ से उपचार के बाद निर्मला को मऊ रेफर कर दिया गया।
_________
मऊ : घोसी कोतवाली के उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने सोमवार को पीड़वल मोड़ के पास से अवैध रूप से ले जाए जारही एक ट्राली लकड़ी को कब्जे में लेकर दो को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक मनोज कुमार को गस्त के दौरान सूचना मिली कि पीड़वल गांव की तरफ से एक ट्राली लकड़ी बेचने के लिये जारही है।इस पर जब वे हमराही के साथ पीड़वल मोड़ से आगे पीड़वल गांव की तरफ बढ़े तो देखा कि लकड़ी बोटा लदी ट्रैक्टर ट्राली आरही है।जब पास पहुचे तो पुलिस को देख कर ड्राइवर व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी रोक कर भागने लगे।इस ओर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।पूछने पर ड्राइवर ने अपना नाम चंद्र शेखर पुत्र देवनाथ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू शर्मा पुत्र मुंसफ विश्वकर्मा सभी निवासी हाजीपुर बताया।लकड़ी और ट्रैक्टर के विषय मे कागज मागने पर नही दिखा सके।वृक्ष संरक्षण अधिनियम व वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
_________
घोसी /मऊ :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव में सरकारी ट्युबेल से खेत में पानी चलाने को लेकर विवाद में चैन छीनने का आरोप लगाते हुए जैनापुर गांव निवासी राजीव यादव पुत्र बृजकेश ने आठ लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर सौंपकर न्याय का गुहार लगाया है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर निवासी राजीव यादव पुत्र बृजकेश यादव एवं पुष्कर यादव पुत्र विजय यादव का सरकारी ट्युबेल से खेत में पानी चल रहा था जिसको लेकर योगेश यादव , बृजेश यादव , संदीप यादव पुत्रगण बृजभूषण यादव , बृजभूषण यादव पुत्र फेरु यादव , पार्वती देवी पत्नी बृजभूषण यादव , करिश्मा , सपना एवं प्रतिमा पुत्रीगण बृजभूषण यादव ने ट्युबेल को बंद कर दिये और दुबारा चालू करने पर गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे । मारपीट के दौरान गले का सोने का चैन छीन लिए । इसके बाद घर पहुंच कर ईंट पत्थर चलाने लगे । जिसमें पुष्कर यादव एवं राजीव यादव जख्मी हो गये । इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
_________
घोसी /मऊ तहसीलदार सर्वेश सिंह ने सोमवार को देर शाम कोतवाली में तहसील के लेखपाल अंजनी कुमार यादव के विरुद्ध विधिविरुद्ध क्रियाकलाप आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर ने हड़ताल में भाग लेने आदि को लेकर निलंबित कर दिया था।इस बीच लेखपाल अंजनी यादव नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों के कहने के बाद भी न अभिलेख दे रहे है और न ही आरजीएस आदि कार्य कर रहे है।इसको लेकर इनके विरुद्ध सरकारी कार्य न करने, अभिलेख न देने को लेकर मुकदमा दर्ज होना जरूरी मानकर तहसीलदार सर्वेश सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है
मऊ :हमारा देश विकासशील देश हैं, लेकिन हमारे देश में युवाओं की संख्या विश्व के अन्य देशो से कही अधिक है परन्तु आज बहुत से भारतीय युवा प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित हैं, उन्होंने पढाई या तो प्राथमिक शाला के पहले या बाद में ही छोड़ दी है और उनके पास कोई टेक्निकल डिग्री भी नही है।युवा कौशल और व्यावसायिक शिक्षा के अभाव में अच्छे रोजगार से वंचित हैं। ऐसे लोगो को उनकी रूचि के अनुसार भारत सरकार कौशल विकास कार्यकम के अंर्तगत प्रशिक्षण देकर डिग्री और प्रमाणपत्र प्रदान करके उन्हें टेक्निकल बनाने एवं स्वयं के रोजगार के लिए सहायता प्रदान कर रही है।
उक्त बातें विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई 2018 को राजकीय आई0टी0आई0 परिसर में कौशल विकास एवं आई0टी0आई0 से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अंसारी द्वारा कही गयी। बताते चलें कि विश्व युवा कौशल दिवस की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 11 नवम्बर 2014 को की गयी थी. महासभा ने 15 जुलाई को विश्व युवा दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की. सभी देशों से यह आग्रह किया गया कि वे अपने देश में युवाओं को कौशल विकास में सहायता प्रदान करें ताकि ये युवा आगे चलकर बेहतर राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें.
इसी क्रम में उ0प्र0 सरकार द्वारा 09 जुलाई 2018 से 15 जुलाई 2018 तक कौशल सप्ताह एंव विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सप्ताह भर जनपद के प्रशिक्षण संस्थानों पर विविध कार्यक्रम (रैली का आयोजन/विद्यालयों में मोबलाईजेशन/गोष्ठी/रोजगार मेला तथा अन्य गतिविधियों के आयोजन) सम्पादित किये जा रहे है। कायक्रम में जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन आशुतोष पाण्डेय एवं सर्वेश दुबे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को कौशल विकास की योजनाओं एवं स्किल मित्र के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम में श्री कृष्ण गोपाल दुबे, राजकीय आई0टी0आई0 सें वीर प्रकाश वर्मा,राम नगीना राम, रमेश यादव,योगेन्द्र यादव, विनोद कुमार, राम प्रताप मल्ल आदि लोग उपस्थित थे।
_________
मऊ : जिले के बेराजगार पंजीकृत अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मऊ दिनांक 24 जुलाई,2017 को प्रातः 10:00 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेक्योरिटी, मार्केटिंग, आई0टी0आई0 एवं अन्य क्षेत्रों से सम्बन्धित कम्पनिया प्रतिभाग करेंगी।
जिले के बेरोजगार अभ्यर्थी जो हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक तथा आई0टी0आई0 पास हो एवं रोजगार के इच्छुक हो विभाग की वेबसाइट मूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर आन-लाईन आवेदन करें। उक्त आशय की जानकारी वकील अहमद अंसारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गयी।
मऊ : जगत राज, आई0ए0एस0 आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ का मऊ में भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 17.07.2018 को 11:00 बजे पूर्वान्ह में आगमन तथा तहसील घोसी एवं दिवस घोसी में प्रतिभाग करेगे। 03:00 बजे से 04:00 बजे तक ग्राम बीबीपुर, विकास खण्ड दोहरीघाट में चौपाल एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न शासकीय योजनाओं की समीक्षा करेंगे।
_________
मऊ : लाभार्थी परख योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, स्टार्ट इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, सौभाग्य योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें लगाये गये अधिकारी किसी भी दशा में लापरवाही न करे सम्पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करे। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर ग्राम पंचायत में एक सर्वेक्षक को नियुक्त करना है जिसमें रोजगार सेवक और सफाई कर्मचारी को निुयक्त के निर्देश दिये।
जनपद स्तरीय अधिकारियों को ब्लाक स्तर पर पर्वेक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिये लगाये गये पर्वेक्षक अपने स्तर से ग्राम स्तर पर खुली बैठक कर ले। बैठक में लाभार्थी परख योजना के पात्र लाभार्थियों की सूची खुली बैठक में पढ़कर सुनाया जाये जिससे सही पता चल सके कि कही किसी अपात्र व्यक्ति का चयन तो नही हो गया है इसके बाद ग्राम पंचायत में हर घर का सर्वे किया जाये क्योकि किसी भी दशा में पात्र लाभार्थी छुटने न पाये। जो भी नोडल अधिकारी लगाये गये है वे पात्र लाभार्थी की फीडिंग अवश्य करा लें। बैठक में पालिथिन प्रतिबन्ध पर विशेष ध्यान देने तथा 15 जुलाई से बन्द करने के अभियान चलाये जा रहें है जिसमें शहरी क्षेत्रों में अधिकारी औचक निरीक्षण कर पालिथिन उपयोग करने वाले दूकानदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। इसी के साथ पर्यावारण को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में लगभग 42 लाख पौधे 15 अगस्त पर लगाने है सभी विभागाध्यक्षों को लक्ष्य के अनुसार के पौधे लगाने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा बताया गया कि पालिथिन को रोकने के लिए खण्ड विकास अधिकारियों अपने स्तर से समुहों को प्रेरित करें कि कपडे, जूट, पेपर के थैले बनवायें।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, वनाधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी सहित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।
_________
मऊ : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गणतत्र दिवस, 26 जनवरी, 2019 को पद्म विभूशण एवं पद्म श्री की उपाधि लखनऊ में दिया जाना है। उक्त उपाधि हेतु वही व्यक्ति पात्र होंगे जिन्होंने खेल, कला, षिक्षा, सामाजिक कार्य, जनसम्बन्धी कार्य, विज्ञान, औद्योगिक क्षेत्र, चिकित्सा, साहित्य, सिविल सेवा, एवं अन्य भारतीय संस्कृति के क्षेत्रों में अपना विषेश योगदान दिया है। वे जिला खेल कार्यालय, मऊ से आवेदन फार्म प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के सम्बन्ध मे विवरण दर्षाते हुए दिनांक 18.07.2018 तक इस कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
अतः उपरोक्त क्षेत्रों में महत्वपूर्ण/ विषेश कार्य करने वाले इच्छुक व्यक्ति दिनांक 18.07.2018 तक अपना आवेदन पत्र अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व सम्बन्धी पूर्ण विवरण सहित इस कार्यालय में तीन प्रतियों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का कश्ट करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करे
_________
मऊ : जनपद के कार्यालयों में नियुक्त जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय प्राधिकारियों को उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली,2015 के प्राविधानों का प्रशिक्षण माननीय राज्य सूचना आयुक्त महोदय की उपस्थिति में डा0 राहुल सिंह स्टेट रिसोर्स पर्सन द्वारा दिनांक 18 जुलाई,2018 को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 10:30 बजे से अपरान्ह 02:30 बजे तक प्रशिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा एक प्रेस कान्फेन्स किया जायेगा।
इस प्रेस कान्फेन्स को मुख्य सूचना आयुक्त अथवा राज्य सूचना आयुक्त द्वारा भी सम्बोधित किया जायेगा।
_________
मऊ : भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुए जन-सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्ध, विवेकयुक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी 16 जुलाई से 22 जुलाई,2018 तक भूजल सप्ताह मनाया जा रहा है।
_________
मऊ : वित्तीय वर्ष 2018-19 में अन्य पिछड़ा वर्ग ओ0बी0सी0 के अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने तथा उन्हें उद्योगों में रूचि उत्पन्न करने के उद्वेश्य से अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को चार माह के प्रथम चरण के प्रशिक्षण हेतु निम्न (पावरलूम, जरी इम्ब्राईडरी) व्यवसायों में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच हो। उक्त में आवेदन हेतु पात्र अभ्यर्थी दिनांक 31 जुलाई,2018 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, अधिक जानकारी हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर तिराहा में सम्पर्क करें।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…