बहरैन की राजधानी मनामा की जनता ने वरिष्ठ धर्मगुरु शैख़ ईसा क़ासिम के समर्थन में व्यापक प्रदर्शन किए हैं। तस्नीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने राजधानी मनामा में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करके वरिष्ठ शीया धर्मगुरु शैख़ ईसा क़ासिम जिनका विदेश में उपचार चल रहा है, के समर्थन की घोषणा की। बहरैन की जनता ने इसी प्रकार जेल में बंद संघर्षकर्ताओं के प्रति अपने समर्थन की भी घोषणा की।
ज्ञात रहे कि बहरैन के न्यायालय ने निराधार आरोप के आधार पर वरिष्ठ धर्मगुरू शैख ईसा क़ासिम को एक साल की सज़ा सुनाते हुए उनकी संपत्ति को ज़ब्त करने का भी आदेश दिया था। न्यायालय के इस आदेश के बाद बहरैनी सुरक्षाबलों ने इस देश की राजधानी मनामा के अद्दुराज़ क्षेत्र में शैख़ ईसा क़ासिम के घर पर हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए। इस संबन्ध में सुरक्षाबलों ने लगभग 300 लोगों को गिरफ़्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि 14 फ़रवरी वर्ष 2011 से बहरैन में जनता ने आले ख़लीफ़ की तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन शुरू कर रखा है। सरकार ने जनता के विरोध को दबाने के लिए बड़ी संख्या में नेताओं और धर्मगुरुओं को जेल में बंद कर दिया है और उन पर झूठे मुक़द्दमे चला कर उन्हें लम्बी लम्बी सज़ाएं सुनाई हैं।
बहरैनी जनता 11 फरवरी वर्ष 2011 से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करके आज़ादी, न्याय स्थापित करने और भेदभाव समाप्त करने और लोकतांत्रिक सरकार के गठन की मांग कर रही है परंतु बहरैन की तानाशाही सरकार इस देश की जनता की वैध मांगों का जवाब देने के बजाये उसका हर तरह से दमन कर रही है और उसने तानाशाही सरकार के विरोधी बहुत से नेताओं को गिरफ्तार करके बंद कर रखा है परंतु बहरैनी जनता कहना है कि वैध मांगों की पूर्ति तक उसका शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…