गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व राष्ट्रीय सचिव घोसी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव राय के पिता राजनारायण राय का वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान शनिवार को निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे जबकि कुछ दिनो पूर्व वे उपचार के दौरान जब सपरिवार वाराणसी से गांव लौट रहे थे तभी उनका वाहन दुर्घटना हो गया जिसमें उनके पिता व माता सहित राजीव राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घायल होने के बाद राजीव राय के पिता राजनारायण राय की हालत और गम्भीर होती गयी। उनको वाराणसी के लंका स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार की रात वेंटिलेटर पर राजनारायण राय की हालत और गंभीर होती गयी। चिकित्सकों ने भी जबाब दे दिया। इस दौरान बीमारी से इलाज के दौरान उनका आकस्मिक निधन शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे हो गया। उनकी शवयात्रा दोपहर लंका स्थित अस्पताल से हरिश्चंद्र घाट के लिए पहुंची। जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र राजीव राय ने दी। निधन का समाचार सुनते ही परिजन व शुभचिंतक अस्पताल पंहुचने लगे। लोगों ने मृतात्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, सत्यदेव ग्रुप आफ कालेज के चेयरमैन डा. सानंद सिंह, विधायक डा, विरेंद्र यादव, विधायक सुभाष पासी,वरिष्ठ सपा नेता राजेश राय पप्पू, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह, पूर्व एमएलसी विजय यादव, राजेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष डा. नन्हकू यादव, हिमांशु राय, सदानंद यादव, रामधारी यादव, सपा नेता हैदर अली खान टाईगर,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय सिंह यादव, मनोज राय धूपचंडी,फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर, श्याम बहादूर राय, कमलेश राय,दिनेश राय गुड्डू, अब्दुल कादिर खान प्रबंधक एस के नेशशल कान्वेंट स्कूल महेन्द, ब्रजभूषण राय टुनटुन, हरेराम यादव,समेत ढेर सारे लोगों ने शोक ब्यक्त किया है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…